कवर्धा: नगरपालिका के वार्ड नंबर 23 में स्थित वाचनालय को प्राइवेट सेक्टर को नीलाम करने का प्रस्ताव पारित होने के बाद से ही इसका विरोध शुरू हो गया है. इस भवन पर मॉडल बाल मंदिर बनाने के लिए वार्डवासियों ने पार्षद के साथ पालिका के अध्यक्ष और सीएमओ को ज्ञापन सौंपा है.
वार्ड के एकता चौक में स्थित वाचनालय पिछले कुछ सालों से बंद पड़ा है. नगरपालिका की कमान कांग्रेस के हाथों आते ही इस वाचनालय को पीआईसी की बैठक में प्रस्ताव पास कर प्राइवेट सेक्टर में नीलाम करने का फैसला लिया गया है. लेकिन वार्डवासियों ने पार्षद के साथ मिलकर इस प्रस्ताव को बदलकर यहां मॉडल बाल मंदिर बनाने की मांग की है.