छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By

Published : Feb 29, 2020, 12:32 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 2:06 PM IST

ETV Bharat / state

वाचनालय को मॉडल बाल मंदिर बनाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

कवर्धा में वाचनालय को प्राइवेट सेक्टर को नीलाम करने के विरोध में वार्डवासियों और पार्षद ने नगर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा है और वाचनालय को मॉडल मंदिर बनाने की मांग की है.

memorandum submitted to municipality chairman regarding reading room in kawardha
वार्डवासियों ने सौंपा ज्ञापन

कवर्धा: नगरपालिका के वार्ड नंबर 23 में स्थित वाचनालय को प्राइवेट सेक्टर को नीलाम करने का प्रस्ताव पारित होने के बाद से ही इसका विरोध शुरू हो गया है. इस भवन पर मॉडल बाल मंदिर बनाने के लिए वार्डवासियों ने पार्षद के साथ पालिका के अध्यक्ष और सीएमओ को ज्ञापन सौंपा है.

वार्डवासियों ने सौंपा ज्ञापन

वार्ड के एकता चौक में स्थित वाचनालय पिछले कुछ सालों से बंद पड़ा है. नगरपालिका की कमान कांग्रेस के हाथों आते ही इस वाचनालय को पीआईसी की बैठक में प्रस्ताव पास कर प्राइवेट सेक्टर में नीलाम करने का फैसला लिया गया है. लेकिन वार्डवासियों ने पार्षद के साथ मिलकर इस प्रस्ताव को बदलकर यहां मॉडल बाल मंदिर बनाने की मांग की है.

पहले बाल मंदिर होता था संचालित

वार्डवासियों की मानें तो पहले में इस भवन पर बाल मंदिर ही संचालित होता था. लेकिन किसी कारण इसे वाचनालय बना दिया गया था. लेकिन वाचनालय बनाने का फैसला भी गलत साबित हुआ. शुरुआती दौर में कुछ एक लोग वाचनालय पहुंचे लेकिन धीरे-धीरे ये वाचनालय बंद हो गया. इसलिए वार्डवासी यहां पर फिर से मॉडल बाल मंदिर बनाने की मांग कर रहें हैं.

नगरपालिका अध्यक्ष ने भी इनकी मांगों को जायज ठहराते हुए नया प्रस्ताव पेशकर इस मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया है.

Last Updated : Feb 29, 2020, 2:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details