कवर्धा: जिले के दोनों सहकारी शक्कर कारखानों में गन्ना पेराई का काम शुरू हो चुका है. सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया और भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना रामहेपुर में इन दिनों गन्ना खरीदी की जा रही है. किसानों को गन्ना विक्रय करने के लिए टोकन जारी किया जा रहा है, लेकिन टोकन में लिखी शर्तों से किसान असमंजस की स्थिति में है. दरअसल इस बार कारखाना प्रबंधन ने COJ -85 गुणवत्ता के गन्ना खरीदने की शर्तें रखी हैं. इसे लेकर किसान परेशान हैं.
जिले के गन्ना किसान शनिवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां उन्होंने कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. किसानों का कहना है कि जिले में विभिन्न गुणवत्ता के गन्नों का उत्पादन किया जाता है. लेकिन इस साल कारखाना प्रबंधन ने COJ-85 किस्म के ही गन्ना खरीदे जाने की बात कह रहा है. इसे लेकर किसानों को नुकसान होगा. वहीं इस मामले पर कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने कहा कि जिले के दोनों सहकारी शक्कर कारखाना में हर वैरायटी के गन्ने खरीदे जाएंगे, लेकिन परिपक्व गन्नों को भी प्राथमिकता दी जाएगी.