कवर्धा: चिल्फी थाना क्षेत्र के झलमला गांव के किराना दुकान में शनिवार देर रात अचानक आग लग गई. आग लगने से दुकान में रखा लाखों का समान जलकर खाक हो गया है. आसपास मौजूद लोगों ने आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि इसे बुझाने दमकल अमले को बुलाना पड़ा. घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है.
कवर्धा: किराना दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक - कवर्धा के किराना दुकानन में लगी आग
कवर्धा के एक किराना दुकान में शनिवार देर रात अचानक आग लग गई. इसमें लगभग लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है. मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है.
दुकान में लगी भीषण आग
पढ़ें: कोरबा: इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में लगी भीषण आग, 20 लाख का सामान जलकर खाक
दुकान मालिक यशवंत कुमार पटेल ने बताया की रात तकरीबन दो बजे उसकी नींद खुली तो उसने देखा कि दुकान से आग की लपटें निकल रही थी. देखते ही देखते आग ने पूरी दुकान में फैल गई. आसपास मौजूद लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. बाद में फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.
Last Updated : Dec 13, 2020, 1:27 PM IST