छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: बारदाने की कमी से जिले के 25 धान खरीदी केंद्र बंद, किसान नाराज - कवर्धा में धान खरीदी बंद

जिले में बारदाना की कमी की वजह से कुल 86 धान खरीदी केंद्रों में से लगभग 25 धान खरीदी केंद्र बंद हैं. इसे लेकर पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर ने कलेक्टर को पत्र लिखा है.

many paddy purchasing centers are closed in kawardha
बारदाने की कमी से जिले के 25 धान खरीदी केंद्र बंद

By

Published : Feb 16, 2020, 3:48 PM IST

Updated : Feb 16, 2020, 4:47 PM IST

कवर्धा:जिले में बारदाना की कमी की वजह से कुल 86 धान खरीदी केंद्रों में से लगभग 25 धान खरीदी केंद्र बंद हैं. इस वजह से किसान परेशान और नाराज हैं. किसान अपना धान लेकर सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करने उतर गए हैं. वहीं पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर भी अब किसानों के साथ खड़ी हो गई है.

बारदाने की कमी से जिले के 25 धान खरीदी केंद्र बंद

किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए अफसरों ने सोमवार तक केन्द्रों में बारदाना भेजने की बात कही है. बचेड़ी खरीदी केन्द्र में किसानों के साथ हुए विवाद के कारण किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया था. शुक्रवार को बारदाना खत्म हो गया, जिसकी वजह से किसानों ने विरोध शुरू कर चक्काजाम कर दिया. इधर कलेक्ट्रेट में भी किसान रोज बारदाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंप रहें हैं. पहले ही बारिश ने सप्ताह भर तक धान खरीदी में खलल डाला और अब बारदाने की कमी ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी है. ऐसे में करीब 10 हजार से ज्यादा क्विंटल धान घरों में रखा हुआ है. इससे भविष्य में किसानों की परेशानियां बढ़ सकती हैं.

खरीदी नहीं हुई तो होगा आर्थिक नुकसान

जिले के खरीदी केन्द्रों में अव्यवस्था को देखते हुए पंडरिया विधायक ममता चन्द्राकर ने कलेक्टर को पत्र लिखा है. उन्होंने बारदाने की कमी और खरीदी केन्द्रों में अव्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है. अपने पत्र में लिखा है कि, 'मैंने अपने विधानसभा क्षेत्र के खरीदी केन्द्र का जायजा लिया है. ज्यादातर केन्द्र में अव्यवस्था है, ऐसे में किसानों में नाराजगी है. जिले में कम खरीदी हुई है. 13 फरवरी तक मात्र 74 प्रतिशत खरीदी हुई है.' इसके साथ ही पत्र के माध्यम से क्षेत्र में 5 लाख नए बारदाने की व्यवस्था करने की मांग की है.

Last Updated : Feb 16, 2020, 4:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details