कवर्धा:पंडरिया थाना क्षेत्र के दुल्लहपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पंचनामा करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक का नाम मनहण साहू बताया जा रहा है.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
सुबह से ही जिले में तेज हवा, तूफान और बारिश का मौसम था. इसके साथ ही बिजली भी कड़क रही थी. युवक मनहण साहू अपने मवेशियों को सुरक्षित करने के लिए बाड़ी की ओर गया था, इसी दौरान वो आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया. घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.