छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से युवक की मौके पर मौत

पांडातराई थाना क्षेत्र के दसरंगपुर गांव में संदीप चन्द्रवंशी नामक युवक की करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई.

concept image
कांसेप्ट इमेज

By

Published : May 14, 2020, 12:57 PM IST

कवर्धा: हाई वोल्टेज विद्युत तार (11kv) की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है. मृतक का नाम संदीप चंद्रवंशी बताया जा रहा है जो कि दसरंगपुर गांव का निवासी था. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर आस-पास के लोगों से मामले में पूछताछ कर रही है.

घटना पांडातराई थाना क्षेत्र के दसरंगपुर गांव की है, जहां विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण एक युवक की जान चली गई. मृत युवक का नाम संदीप चन्द्रवंशी बताया जा रहा है जो कि महज 18 साल का था.

पढ़ें:पेंड्रा: करंट की चपेट में आकर बिजली कर्मचारी बुरी तरह झुलसा, सिम्स रेफर

बताया जा रहा है कि संदीप अपने साथियों के साथ घर से मनरेगा (MGNREGA) कार्य के लिए साइकिल से निकला था. वह कुछ ही दुरी पर पहुंचा था कि 11KV का हाई वोल्टेज तार सड़क पर टुट कर गिरा था, जिसकी चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

इसके बाद युवक के दोस्तों ने तत्काल ही पांडातराई पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने बिजली विभाग की टीम को कॉल कर करंट की सप्लाई तत्काल ही बंद करवाई, जिसके बाद पुलिस शव को पंचनामे के लिए ले गई. पुलिस मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है.

पढ़ें:करंट लगने से पांच साल के बच्चे की मौत

बता दें, पिछले दिनों बिलासपुर के पेंड्रा क्षेत्र में एक विद्युत विभाग का कर्मचारी करंट की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गया था, जिसके बाद कर्मचारी को प्राथमिक इलाज के बाद बिलासपुर सिस्म रेफर किया गया.

वहीं बिलासपुर जिले में एक पांच वर्षीय बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई थी. कूलर में करंट फैल गया था. इस बात से अनजान बच्चे ने कूलर छू लिया और करंट लगने से उसकी मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details