कवर्धा: कवर्धा में प्यार में मिले धोखे से आहत शख्स ने अपने हाथ के नस को काटकर आत्महत्या की कोशिश (man cut his hand vein in love In Kawardha condition critical) की. शख्स घायल अवस्था में नाले में पड़ा पाया गया. जिसके बाद डायल 112 की टीम ने जिला अस्पताल में शख्स को भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है.
ये है पूरा मामला:पूरा मामला कवर्धा सीटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत घुघरी मार्ग के अटल आवास के पास का है. यहां आज एक शख्स नाले में पड़ा पाया गया. आसपास रहने वाले लोगों ने अरुण सारथी नाम के शख्स को संदिग्ध अवस्था में पड़े देखा. मामले की जानकारी लोगों ने डायल 112 को दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवक को नाला से बहार निकाल कर उसे पानी पिलाया. जिसके बाद शख्स ने प्रेमिका के छोड़कर जाने की बात बतायी. जिसके बाद पुलिस की टीम ने घायल युवक का नाम पता लेकर उसके परिजनों से संपर्क किया और मामले की जानकारी दी. फिलहाल शख्स का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है.