जशपुर: घटना सोनकयारी चौकी क्षेत्र में बीती रात घाघरा गांव की है. बीती रात तकरीबन 1 बजे के आसपास एक कार सवार जशपुर से सन्ना की और जा रहा था. तभी ग्राम घाघरा के पास कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई और कार में आग लग गई. आग इतनी तेजी से लगी कि कार में सवार व्यक्ति की कार के भीतर ही जल कर मौत हो गई.
कार में सवार व्यक्ति की जलकर मौत: घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल टीम को भी मौके पर जशपुर से बुलाया गया. लेकिन तब तक आग कार पूरी तरह जल का खाक हो चुकी थी. जिसके बाद आग पर किसी तरह काबू पाया गया. लेकिन तब तक कार में सवार व्यक्ति की जलकर मौत हो गई थी.
क्या कहते हैं अधिकारी: जशपुर पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर ने बताया कि, "घटना में एक युवक की मौत की पुष्टि हुई है. मौत की संख्या बढ़ सकती है. घटना स्थल के लिए फोरेंसिक जांच टीम रवाना हो गई है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि कितने लोग कार में सवार थे."
Man burnt alive in car : जशपुर में कार में जिंदा जला शख्स - Man burnt alive in car in Jashpur
Man burnt alive in car जशपुर के सोनकयारी चौकी क्षेत्र में दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है.घाघरा गांव के पास कार बेकाबू होकर एक पेड़ से टकरा गई. जिसके बाद कार में आग लग गई. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर दमकल टीम को लेकर पहुंची, लेकिन तब तक कार में सवार व्यक्ति की जलकर मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें:Chhattisgarh News पेड़ से टकराने के बाद कार में लगी आग, जिंदा जले 3 लोग
बिलासपुर में भी जिंदा जले 3 कार सवार: बिलासपुर के रतनपुर थाना क्षेत्र केग्राम पंचायत पोड़ी में पेट्रोल टंकी के पास रात करीब 1 बजे चलती कार पेड़ से टकरा गई थी. पेड़ से टकराते ही कार में भीषण आग लग गई थी. आग इतनी भयंकर थी कि कार में सवार लोग कार के अंदर ही फंसे रह गये और उनकी दर्दनाक मौत हो गई थी. पुलिस ने आग बुझाने के बाद कार के अंदर से 3 लोगों के कंकाल बरामद किये थे. हादसे के बाद राहगीरों ने इसकी सूचना रतनपुर पुलिस को दी थी. पुलिस ने जांच के दौरान आशंका जताई कि कार में चार लोग सवार हो सकते हैं.