छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: कुंडा में ममता चंद्राकर ने ग्रामीणों से की मुलाकात, कॉलेज निर्माण की दी सौगात - ग्रामीणों से की मुलाकात

पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर ने शनिवार को पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुंडा का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं.

Mamta Chandrakar met villagers
पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर

By

Published : Dec 5, 2020, 7:17 PM IST

Updated : Dec 6, 2020, 10:38 AM IST

कवर्धा: पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर ने शिक्षा अधिकारी के साथ कुंडा गांव का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की और समस्याएं सुनी. विधायक जी से 30 से 40 गांव के ग्रामीणों ने कुंडा क्षेत्र में कॉलेज बनवाने की मांग की है. ग्रामीणों की मांग पर संज्ञान लेते हुए विधायक ने तत्काल जगह का चयन कर नयाब तहसीलदार को नक्शा उपलब्ध कराने की बात कही है.

कुंडा में ममता चंद्राकर ने ग्रामीणों से की मुलाकात

लंबे समय से ग्रामीण कुंडा में कॉलेज की मांग कर रहे थे. जिसपर संज्ञान लेते हुए विधायक ने स्कूल भवन में बैठक कर रणनीति तैयार की. जिसके बाद कुंडा बालक छात्रावास के पास खाली पड़ी 10 एकड़ की जमीन को कॉलेज के लिए चुना गया. विधायक ने नयाब तहसीलदार को गांव के अन्य शासकीय भूमि की जानकारी देने की भी बात कही. इसके साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर स्वास्थ्य केंद्र की जानकारी ली. उन्होंने 1 साल से बंद पड़ी एक्स-रे मशीन की भी जानकारी ली. अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि टेक्नीशियन नहीं हो पाने के कारण एक्स-रे मशीन का उपयोग नहीं हो पाया है. विधायक ने आश्वासन दिया कि जल्द ही टेक्नीशियन की व्यवस्था की जाएगी.

पढ़ें: कवर्धा: ग्रामीणों ने पंचायत सचिव पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

जल्द शुरू किया जाएगा कॉलेज का निर्माण

ममता चंद्राकर ने धान खरीदी केंद्रों में जाकर किसानों से मुलाकात की और उनकी परेशानियां सुनी. साथ ही उन्होंने प्रबंधक को हिदायत देते हुए किसी भी तरह की शिकायत नहीं मिलने की बात कही है. इसके साथ ही गांव के भागवत कार्यक्रम में भी विधायक शामिल हुए. ममता चंद्राकर ने बताया कि सालों से कॉलेज की मांग की जा रही है. कॉलेज के लिए भूपेश सरकार को दस्तावेज भेजे गए हैं. आने वाले साल में कॉलेज निर्माण का काम शुरू कर दिया जाएगा. कॉलेज की मांग पर संज्ञान लेने पर ग्रामीणों में खुशी है.

Last Updated : Dec 6, 2020, 10:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details