कवर्धा/पंडरिया: छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास शनिवार को पंडरिया प्रवास पर रहे. वे पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर के साथ ग्राम बोरतर खुर्द पहुंचे, वहां उन्होंने गौठान का निरीक्षण किया. इसके बाद में कुंडा में आयोजित श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में शामिल हुए. गौ सेवा आयोग अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास लोगों को मंच के माध्यम से गीता का पाठ पढ़ाया.
गौठान के निरीक्षण के बाद महंत रामसुंदर दास ने सुधार कार्य के लिए आवश्यक निर्देश दिये. गौठान संचालन समिति के सभी सदस्यों से उन्होंने बातचीत की. जिसके बाद वे कुंडाग्राम के लिए रवाना हुए. ग्राम वासियों ने आत्मीयता पूर्वक भजन कीर्तन के साथ उनका अभिनंदन किया.