कवर्धा:नशे में धुत प्रेमी ने अपनी प्रेमिका पर जानलेवा हमला किया. हथौड़ा के हमले से घायल प्रेमिका गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है.
यह है पूरी घटना:घटना कबीरधाम के बोड़ला ब्लॉक के जंगल रेंगाखार थाना क्षेत्र की है. जहां बुधवार रात नशे में धुत आरोपी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका पर लोहे के हथौड़ा से जानलेवा हमला कर दिया. जिस वजह से युवती के सिर और कनपटी में गंभीर चोट आई है. लहुलुहान युवती रात भर अपने घर में ही पड़ी रही. सुबह जब आरोपी का नशा उतरा तब वह युवती को इलाज के लिए अस्पताल ले गया. इलाज के बाद जब युवती को होश आया तब युवती ने पुलिस को आरोपी के खिलाफ बयान दिया. घायल युवती ने बताया की आरोपी किशन ने हथौड़ी से मार कर उसे घायल किया है. जिसपर रेंगाखार पुलिस ने आरोपी किशन मंडावी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को धारा 307 के तहत न्यायालय में पेश कर उसे ज्युडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है.
Kawardha News: प्रेमिका ने नहीं दिलाई नई बाइक तो प्रेमी ने मार दिया हथौड़ा - लोहारा अस्पताल
कवर्धा में नशे में धुत युवक ने अपनी प्रेमिका पर हथौड़ा से जानलेवा हमला कर दिया. फिर नशा उतरने पर खुद ही उसे अस्पताल में भर्ती कराया. नई बाइक लेने को लेकर दोनों में विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपी ने यह कदम उठाया था. फिलहाल रेंगाखार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस का बयान:एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया की "सुबह लोहारा स्वास्थ्य केंद्र से सूचना मिली की एक युवक घायल अवस्था में युवती को इलाज के लिए लाया हुआ है. सूचना मिलते ही रेंगाखार पुलिस लोहारा अस्पताल पहुंची. पुलिस ने घायल युवती का बयान लिया. घायल युवती ने बताया की बीती रात आरोपी किशन मंडावी ने बाइक दिलाने की उससे मांग की. जिसपर मना करने पर आरोपी ने हत्या की नियत से उसपर हथौड़ी से लगभग पंद्रह से बीस बार वार किया. वह रातभर घायल अवस्था में पड़ी रही. सुबह जब आरोपी को होश आया, तब आरोपी ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने आरोपी किशन को गिरफ्तार कर लिया है."
नई बाइक लेने को लेकर हुआ विवाद:घायल प्रेमिका खैरागढ़ छुईखदान गंडाई जिला की रहने वाली है. जो रेंगाखार में शासकीय कर्मचारी हैं और किराए के मकान में रहती है. बड़ौदा गांव के रहने वाले युवक किशन के साथ उसका प्रेम संबंध है. दोनों अक्सर रेंगाखार स्थित किराए के मकान में मिलते थे. बुधवार रात भी आरोपी किशन नशे में धुत होकर युवती से मिलने आया. आरोपी ने युवती से नई बाइक लेने की बात कही. जिसपर युवती ने पैसा ना होने की बात कहकर मना कर दिया. जिसके बाद नशे में धुत आरोपी किशन ने पास में रखे हथौड़ी से युवती के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया. जिसके बाद युवती खुन से लथपथ गिरकर बेहोश हो गई. घटना के बाद आरोपी भी उसी कमरे में सो गया. सुबह जब आरोपी का नशा उतरा तो अपने करनी पर पक्षतावा हुआ, तब जाकर युवक ने घायल युवती को लोहारा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. लेकिन डॉक्टर ने घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.