कवर्धा: जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन साफ देखा जा सकता है. कवर्धा में इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए नजर आए. लोहारा ब्लॉक के बुधवारा गांव के ग्रामीण तालाब में मछली पकड़ने उतरे थे. एक साथ इतनी संख्या में लोगों के इकठ्ठा होने के बावजूद ग्राम पंचायत और प्रशासन ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की.
लॉकडाउन का हो रहा उल्लंघन राजधानी: सड़कों में मिला नोटों का बंडल, सैनिटाइज कर पुलिस ने किया बरामद
कवर्धा जिले में 6 कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद भी जिले में लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है.एक ओर जहां लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ प्रशासन भी गंभीरता नहीं दिखा रहा है. लोहारा ब्लॉक के गांव बुधवारा के तकरीबन 20-25 की संख्या में ग्रामीण तालाब में मछली पकड़ रहे थे. इस दौरान महिलाएं और बच्चे भी वहा शामिल थे. मछली पकड़ने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा जा रहा था. पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए 80 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. बावजूद इसके प्रशासन लॉकडाउन के पालन को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रही है.
कोरोना के 6 महीजों का एम्स में इलाज जारी
पॉजिटिव मिले 6 मरीजों का इलाज रायपुर के एम्स हॉस्पिटल में जारी है. जिले में कोरोना का ये पहला मामला सामने आया है. इसके बाद भी प्रशासन की गंभीरता गांवों में नजर नहीं आ रही है. गांव के लोग लॉकडाउन के दौरान भी अपनी दिनचर्या का काम कर रहे है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के कुल 59 मामले सामने आ चुके हैं. इसमें से 23 केस एक्टिव हैं. रायपुर से 2, दुर्ग से 9, सूरजपुर से 6 और कवर्धा से 6 मरीज पॉजिटिव हैं. सभी का इलाज रायपुर के एम्स में जारी है. फिलहाल सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है. कवर्धा में मिले पॉजिटिव मरीज अलग-अलग राज्यों से आए हुए मजदूर है. मजदूरों के साथ राहत केंद्र में रहने वाले 80 लोगों को भी क्वॉरेंटाइन किया गया है.