कवर्धा:छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े 65 हजार के पार पहुंच गए हैं. लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर जिले के 27 वार्डों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. इसके साथ ही जरूरी सामान की दुकानों के संचालन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. ये निर्देश कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने जारी किए हैं.
शहर में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. नगर पालिका क्षेत्र के ज्यादातर वार्ड पहले से ही कंटेनमेंट जोन घोषित थे, वहीं बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए एहतियातन कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने नगर पालिका के वार्ड नंबर 1 से 27 में संपूर्ण लॉकडाउन करने के निर्देश दिए हैं.
सुबह 7 से 11 बजे तक खुलेंगी जरूरी सामान की दुकानें
शहर में दाखिल होने वाले सभी मार्गों को भी बंद किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान जरूरी वस्तुओं जैसे दूध, फल, सब्जी की दुकानें सुबह 7 बजे से 11 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है. राजस्व अनुविभागीय अधिकारी को इस नियम का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं बेवजह बिना मास्क के घर से बाहर निकलने वालों पर तत्काल कार्रवाई करने की बात कही गई है.
कवर्धा में 1 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा
नगर पंचायत पिपरिया में भी संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है. कवर्धा शहर में लगातार कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़ रही है. जिले में अब तक कोरोना के 1 हजार से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. सोमवार को प्रदेश में 3 हजार 336 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 67 हजार 327 हो गई है. अब तक 29 हजार 149 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. एक्टिव केस की संख्या 33 हजार 645 है. सोमवार को 18 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई. अब तक प्रदेशभर से 573 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.