छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: बढ़ रहे कोरोना के मरीज, संपूर्ण लॉकडाउन के निर्देश

कवर्धा शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर कलेक्टर ने नगर पालिका संपूर्ण क्षेत्र वार्ड नंबर 1 से 27 तक को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. इस दौरान क्षेत्र में सभी गतिविधियां बंद रहेंगी.

lockdown
कवर्धा में लॉकडाउन

By

Published : Sep 15, 2020, 11:58 AM IST

कवर्धा:छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े 65 हजार के पार पहुंच गए हैं. लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर जिले के 27 वार्डों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. इसके साथ ही जरूरी सामान की दुकानों के संचालन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. ये निर्देश कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने जारी किए हैं.

संपूर्ण लॉकडाउन के निर्देश

शहर में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. नगर पालिका क्षेत्र के ज्यादातर वार्ड पहले से ही कंटेनमेंट जोन घोषित थे, वहीं बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए एहतियातन कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने नगर पालिका के वार्ड नंबर 1 से 27 में संपूर्ण लॉकडाउन करने के निर्देश दिए हैं.

कवर्धा में लॉकडाउन

सुबह 7 से 11 बजे तक खुलेंगी जरूरी सामान की दुकानें

शहर में दाखिल होने वाले सभी मार्गों को भी बंद किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान जरूरी वस्तुओं जैसे दूध, फल, सब्जी की दुकानें सुबह 7 बजे से 11 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है. राजस्व अनुविभागीय अधिकारी को इस नियम का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं बेवजह बिना मास्क के घर से बाहर निकलने वालों पर तत्काल कार्रवाई करने की बात कही गई है.

कवर्धा में 1 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा

नगर पंचायत पिपरिया में भी संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है. कवर्धा शहर में लगातार कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़ रही है. जिले में अब तक कोरोना के 1 हजार से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. सोमवार को प्रदेश में 3 हजार 336 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 67 हजार 327 हो गई है. अब तक 29 हजार 149 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. एक्टिव केस की संख्या 33 हजार 645 है. सोमवार को 18 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई. अब तक प्रदेशभर से 573 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

पढ़ें: COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीज 67 हजार 327, कुल 573 मौत

भारत में कोरोना के केस

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 83 हजार 809 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 1 हजार 054 लोगों की मौत हुई है. इन आंकड़ों के सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 49 लाख 30 हजार 237 हो चुके हैं. इनमें से 38 लाख 59 हजार 400 मरीज ठीक भी हो चुके हैं.

नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में 9 लाख 90 हजार 061 कोरोना केस एक्टिव हैं, जबकि देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 80 हजार 776 तक पहुंच गई है. आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं.

संक्रमित लोगों के मामले में शीर्ष पांच राज्य

राज्य कुल आंकड़ा
महाराष्ट्र 10,60,308
आंध्र प्रदेश 5,67,123
तमिलनाडु 5,02,759
कर्नाटक 4,59,445
उत्तर प्रदेश 3,12,036

सबसे ज्यादा मौतें दर्ज कराने वाले शीर्ष 5 राज्य

राज्य मौतें
महाराष्ट्र 29,531
तमिलनाडु 8,381
कर्नाटक 7,265
आंध्र प्रदेश 4,912
दिल्ली 4,744

ABOUT THE AUTHOR

...view details