कबीरधाम:पंडरिया के ग्राम पंचायत कुंडा में कंटेनमेंट जोन में नियमों की अनदेखी की जा रही है. गांव में लॉकडाउन होने के बाद भी दुकानें खोली जा रही है. राशन के अलावा सब्जी की दुकानें भी खुल रही है. लॉकडाउन के शुरुवाती दिनों ने सभी दुकानदारों ने प्रशासन का सहयोग करते हुए अपनी दुकानें बंद रखी थी.
पढे़ं-कवर्धा: कुंडा ग्राम पंचायत कंटेनमेंट जोन घोषित, सभी दुकानें बंद रखने के आदेश
जानकारी के मुताबिक बीते कुछ दिन पहले कुछ व्यापारी कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद बीते 21 सितंबर को ग्राम पंचायत और ग्रामीणों ने खुद से 7 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया था, जिसमें ग्रामीण सहित व्यापारियों का सहयोग मिला, लेकिन मौजूदा स्थिति में आधे से ज्यादा दुकानें खोली जा रही है.