कवर्धाः नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल (BJP Delegation) रायपुर से कवर्धा पहुंचा. लेकिन प्रशासन ने उन्हें लोगों से मिलने से रोक दिया. इसके बाद भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने कवर्धा के सर्किट हाउस (Circuit House) में ही धरना दे दिया. भाजपा के प्रतिनिधि मंडल (Delegation) घटना की जानकारी हासिल किए और लोगों से मिले बिना वापसी के मूड में है.
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Leader of Opposition Dharamlal Kaushik) ने कहा कि कवर्धा में जो घटना हुई है, नेट बंद कर दिया गया है, किसी को कोई समाचार मिल नहीं रहा है. कबीरधाम में क्या हो रहा है? दुनिया को मालूम नहीं है. उत्तर प्रदेश में क्या हो रहा है? यह सबको मालूम है. लेकिन उनके प्रदेश में क्या हो रहा है? यह किसी को मालूम नहीं है. 1 तरीके से यह शासन की दादागिरी है, सरकार की दादागिरी है. यह ठीक नहीं है. इसका परिणाम सरकार को भुगतना पड़ेगा.