छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा में क्यों धरने पर बैठ गए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक - BJP delegation

हाल में कवर्धा में दो समूह के बीच हुए विवाद (Dispute between two groups in Kawardha) और तनाव की जायजा लेने गए भाजपा नेताओं को बीच में ही रोक दिया गया. जिसकी वजह से वह पीड़ित परिवार से नहीं मिल पाए. ऐसे में बीजेपी के नेता (BJP leaders) धरने पर बैठ गए.

BJP leaders started protesting in Kawardha
धरने पर बैठ गए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक

By

Published : Oct 6, 2021, 9:32 PM IST

Updated : Oct 6, 2021, 10:34 PM IST

कवर्धाः नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल (BJP Delegation) रायपुर से कवर्धा पहुंचा. लेकिन प्रशासन ने उन्हें लोगों से मिलने से रोक दिया. इसके बाद भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने कवर्धा के सर्किट हाउस (Circuit House) में ही धरना दे दिया. भाजपा के प्रतिनिधि मंडल (Delegation) घटना की जानकारी हासिल किए और लोगों से मिले बिना वापसी के मूड में है.


नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Leader of Opposition Dharamlal Kaushik) ने कहा कि कवर्धा में जो घटना हुई है, नेट बंद कर दिया गया है, किसी को कोई समाचार मिल नहीं रहा है. कबीरधाम में क्या हो रहा है? दुनिया को मालूम नहीं है. उत्तर प्रदेश में क्या हो रहा है? यह सबको मालूम है. लेकिन उनके प्रदेश में क्या हो रहा है? यह किसी को मालूम नहीं है. 1 तरीके से यह शासन की दादागिरी है, सरकार की दादागिरी है. यह ठीक नहीं है. इसका परिणाम सरकार को भुगतना पड़ेगा.

लोगों के मिल कर जख्म पर मरहम लगाने की थी कोशिश

यह इसलिए हम लोग यहां धरना पर बैठे हैं कि उतनी दूर से आने के बाद भी लोगों से मिलने नहीं दिया. हमारी कोशिश थी की घटना में आहत लोगों के परिजनों से मिलते, परिवार से पूछते-कोई तकलीफ तो नहीं है. इस पर भी अगर कोई दिक्कत आ रही है तो आदमी क्या कर सकता है? इसलिए हम सब लोग धरने पर बैठे हैं. वहीं भाजपा का कहना है कि कवर्धा में भारी संख्या में लोग बाहर से आए हैं, जिनका आधार कार्ड और राशन कार्ड बन रहा है. उनकी पहचान की जाए और उनका आधार कार्ड और राशन कार्ड निरस्त किया जाए.

Last Updated : Oct 6, 2021, 10:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details