छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जनपद पंचायत पर ग्राम पंचायत की राशि हड़पने का आरोप - कुंडा ग्राम पंचायत

कवर्धा के कुंडा ग्राम पंचायत की ओर से बनाए गए व्यवसायिक परिसर की नीलामी की राशि पंडरिया जनपद पंचायत पर हड़पने का आरोप लगा है. इसे लेकर कुंडा सरपंच ने अधिकारियों को आवेदन देकर राशि वापस करने की मांग की है.

Demand to refund amount
सरपंच ने की राशि लौटाने की मांग

By

Published : Jul 12, 2020, 1:54 AM IST

Updated : Jul 12, 2020, 1:04 PM IST

कवर्धा:पंडरिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुंडा के सरपंच ने पंडरिया जनपद पंचायत से राशि वापस करने की मांग की है. सरपंच ने लिखित आवेदन देकर अधिकारियों से कुंडा ग्राम पंचायत की 24 लाख 20 हजार रुपये की राशि वापस करने की मांग की है. सरपंच का आरोप है कि जनपद पंचायत ने कुंडा ग्राम पंचायत का पैसा 7 साल से अपने पास रखा है.

सरपंच ने की राशि लौटाने की मांग

मामला साल 2013-14 का है. ग्राम पंचायत कुंडा ने बिलासपुर से जबलपुर मेन रोड के पास साप्ताहिक बाजार के समाने 10 व्यसायिक परिसर का निर्माण करवाया गया था. जिसकी नीलामी की कार्रवाई तत्कालिक अनुविभागीय अधिकारी, पंडरिया की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत परिसर कुंडा में की गई थी. नीलामी की बोलिदार की अधिकतम बोली स्वीकार करते हुए बोलीकर्ता से दुकान का 2 लाख रुपए का मान जमा कराया गया था.

कवर्धा: पुल की हालत बेहद जर्जर, विधायक ने कहा मंत्री से नई पुल की रखेंगे मांग

7 साल का किराया भी बाकी

इसके मुताबिक व्यवसायिक परिसर कुण्डा ग्राम पंचायत की संपत्ति है. इसलिए नीलामी से मिली राशि और पिछले 7 साल से किराये की राशि को देने की मांग कुंडा ग्राम पंचायत ने पंडरिया जनपद पंचायत से की है. जनपद पंचायत पंडरिया के पास कुंडा पंचायत के कुल 24 लाख 20 हजार रुपए बकाया है. जिसे आज तक कुंडा पंचायत को नहीं दिया गया है. इसे लेकर कुंडा ग्राम पंचायत के सरपंच ने शनिवार को अधिकारियों से पंचायत की राशि वापस करने की मांग की है.

सरपंच ने दिया आवेदन

जनपद पंचायत कर रहा आनाकानी

कुंडा ग्राम पंचायत के सरपंच महेश्वर साहू ने बताया कि पंडरिया विकासखंड के सबसे बड़े कुंडा ग्राम पंचायत की 20 लाख रुपये की राशि और 10 दुकानों का 7 साल का किराया (4.20 लाख रुपए) पंडरिया जनपद पंचायत के कब्जे में है. जिसमें पंडरिया जनपद पंचायत के सरपंच उक्त राशि को कुंडा ग्राम पंचायत को देने में आनाकानी कर रहे हैं. महेश्वर ने बताया कि किराये की राशि का इस्तेमाल पंचायत के मूलभूत विकास कार्यो में किया जाना था. साथ ही पंचायत कर्मियों को उसी राशि से वेतन वेतन भी दिया जाना है.

Last Updated : Jul 12, 2020, 1:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details