छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शीतकालीन सत्र: सदन में कुंडा को तहसील बनाने की घोषणा, लोगों में उत्साह - पंडरिया नगर पंचायत

विधायक धर्मजीत सिंह ने पंडरिया नगर पंचायत के जनहित के मुद्दों को उठाते हुए सदन का ध्यान आकृष्ट किया. मुख्यमंत्री ने कुंडा को तहसील बनाने की घोषणा की, जिससे कुंडावासियों में उत्साह का माहौल है.

Kunda announced as Tehsil
कुंडा को तहसील बनाने की घोषणा

By

Published : Dec 25, 2020, 4:53 AM IST

Updated : Dec 25, 2020, 8:46 AM IST

कवर्धा: जेसीसी(जे) विधायक धर्मजीत सिंह ने कुंडा, दामापुर, कूकदुर,कामठी और पंडरिया नगर पंचायत के जनहित के मुद्दों को उठाते हुए सदन का ध्यान आकृष्ट किया. धर्मजीत सिंह ने सदन में कुंडा को तहसील बनाने की मांग की, जिस पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने कुंडा को तहसील बनाने की घोषणा की. धर्मजीत सिंह ने इसके साथ वनांचल ग्राम कामठी के किसानों से जुड़ा विद्युत पंप कनेक्शन और धुर वनांचल ग्राम भैंसाडबरा में खाद्य गोदाम का महत्वपूर्ण मुद्दा भी उठाया.

पिछले दिनों पंडरिया के युवा नेतृत्वकर्ता आनंद सिंह ने अपने चाचा, पूर्व पंडरिया और वर्तमान लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह की क्षेत्रीय किसानों के साथ एक मीटिंग करवाई थी. साथ ही वनांचल क्षेत्र की समस्याओं से रू-ब-रू कराया था. विधायक धर्मजीत सिंह ने पंडरिया क्षेत्र के कुंडा, कुकदूर, कामठी और अन्य स्थानों से जुड़ी समस्याओं को लेकर सदन में सरकार का ध्यान आकृष्ट किया. क्षेत्र के लोगों को उम्मीद है कि उनकी समस्या का समाधान जल्द हो सकेगा.

पढ़ें-पोलावरम बांध और चेकडैम का मुद्दा सदन में गूंजा, कानून व्यवस्था पर भी घिरी सरकार

'पंडरिया क्षेत्र की लड़ाई लड़ता रहूंगा'

कुंडा को तहसील बनाने की घोषणा सुन कुंडावासी डीजे के साथ थिरकते दिखे. लोगों ने यहां एक-दूसरे को गुलाल लगाया. उन्होंने बधाई के साथ-साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधायक धर्मजीत सिंह का अभिवादन किया. सदन में धर्मजीत सिंह ने कहा कि 'मेरे जीवन-मरण से संबंधित पंडरिया क्षेत्र की लड़ाई हमेशा लड़ता रहूंगा'.

Last Updated : Dec 25, 2020, 8:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details