छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: बेसहारा बुजुर्गों का सहारा बन रही लोहारा पुलिस, दिला रही है रोजगार

कवर्धा पुलिस के नेक पहल की चर्चा पूरे शहर में हो रही है. टीआई अनिल शर्मा बेसहारा लोगों के सहारा के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने एक बुजुर्ग दंपति की मदद की है. जिसकी वजह से आज वे दो वक्त की रोटी का इंतजाम कर पा रहे हैं.

kawrdha police helped Destitute in kawrdha
मदद

By

Published : Dec 22, 2020, 4:01 PM IST

कवर्धा: जिले के लोहारा थाना में पदस्थ टीआई अनिल शर्मा अक्सर लोगों की मदद के लिए जाने जाते हैं. अनिल शर्मा ने एक बुजुर्ग दंपति को रोजगार के लिए साधन उपलब्ध कराया है.

कवर्धा पुलिस की नेक पहल

टीआई अनिल शर्मा ने बुजुर्ग दंपति के लिए दो वक्त की रोटी के लिए व्यवस्था की है. दरअसल, अनिल शर्मा ने बुजुर्ग दंपति को वेट मशीन खरीद कर दे दी, ताकि लोग वजन नापने आए तो उनके दिए गए पैसों से इनके दो वक्त की रोटी को जुगाड़ हो सके.

कवर्धा पुलिस की नेक पहल

पढ़ें :खुद की जान हथेली पर रखकर लोगों की जान बचा रही हैं 55 साल की ANM मगदली तिर्की


लॉकडाउन में भी लोगों की मदद की

टीआई अनिल शर्मा ने लॉकडाउन के दौरान नगर के गरीब परिवारों के घर पहुंचकर उन्हें जरूरत के समान व राशन उपलब्ध कराए थे. वहीं लॉकडाउन के दौरान बहार से आऐ प्रवासी महिलाएं को भी क्वॉरनटाइन सेंटर मे सैनेटरी पैड की व्यवस्था कराई थी. इसके आलावा मवेशियों के लिए भी खाने की व्यवस्था की. उनके इस नेक पहल के कारण लोग उन्हें काफी पंसद करते हैं.

कवर्धा पुलिस की नेक पहल

ABOUT THE AUTHOR

...view details