छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Kawardha Youth Drowned: पिकनिक मनाने गए दो युवकों की रानीदहरा जलप्रपात में डूबने से मौत - कबीरधाम में बोड़ला थाना क्षेत्र

Kawardha Youth Drowned कवर्धा के रानीदहरा जलप्रपात में दो युवक हादसे के शिकार हो गए हैं. दोनों युवकों की पानी में डूबने से मौत हो गई. दोनों पिकनिक मनाने रानीदहरा जलप्रपात आये थे. नहाने के दौरान ही यह हादसा हो गया. Ranidahra Waterfall of Kawardha

Kawardha Youth Drowned
कवर्धा में डूबने से मौत

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 3, 2023, 2:31 PM IST

कवर्धा: कबीरधाम में बोड़ला थाना क्षेत्र के रानीदहरा जलप्रपात पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाता है. जहां शनिवार को दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए दो युवकों की पानी में डूबने से मौत हो गई है. दोनों युवक की लाश रविवार सुबह पुलिस और गोताखोर की टीम ने रेस्क्यू कर पानी से बाहर निकाला है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

कैसे हुआ हादसा?: मृतक शुभम झारिया (25 साल) और राहुल ठाकुर (25 साल) देवांगन अपने 8 साथियों के साथ रानीदहरा जलप्रपात पिकनिक मनाने गए थे. इसी दौरान मृतक शुभम झारिया और राहुल ठाकुर दोनों पानी मे नहाने गए और गहराई में जाने के बाद दोनों डूबने लगे. साथी दोस्तों ने बचाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन दोनों को बचाने में नाकाम रहे. इस दौरान अंधेरा हो गया, जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. पुलिस की टीम गोताखोर को लेकर मौके पर पहुंची और दोनों लापता युवकों की तलाश की. लेकिन कुछ भी पता नहीं चला. जिसके बाद अगले दिन रविवार सुबह रेस्क्यू कर दोनों लापता युवकों की निकाला गया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है.

"बोड़ला थाना क्षेत्र के रानीदहरा जलप्रपात में कुछ युवक पिकनिक मनाने गए थे. 8 दोस्तों में से दो युवकों की पानी की गहराई में नहाने के दौरान डुबने से मौत हो गई है. मृतक का नाम शुभम झारिया और राहुल ठाकुर है. दोनों कवर्धा के रहने वाले हैं. पुलिस ने पंचनामा और मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पीएम रिपोर्ट आने पर आगे की कारवाई की जाएगी." - हरीश राठौर, एएसपी, कबीरधाम

MCB जिले में तालाब नहाने गई महिला हुई लापता, डुबने की आशंका
कोंडागांव: पानी के गड्ढे में डूबने से भाई-बहन की मौत
बलौदा बाजार: नहर में डूबने से 10 वर्षीय बच्चे की मौत, इलाके में मातम

प्रशासन की लापरवाही आई सामने: पर्यटन स्थल रानीदहरा जलप्रपात जंगल से गिरा हुआ है. यहां 60 फिट की ऊंचे पहाड़ से पानी गिरता है, जो बहुत ही खतरनाक है. यहां लोगों का आना जाना ज्यादा होता है. लेकिन प्रशासन की ओर से ना ही सुरक्षा के कोई इंतजाम किये गए हैं और ना सुरक्षा के लिए जवान की तैनाती किया गया है. जिसके चलते हर साल दुर्घटना से किसी ना किसी की मौत होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details