कवर्धा: कबीरधाम में बोड़ला थाना क्षेत्र के रानीदहरा जलप्रपात पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाता है. जहां शनिवार को दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए दो युवकों की पानी में डूबने से मौत हो गई है. दोनों युवक की लाश रविवार सुबह पुलिस और गोताखोर की टीम ने रेस्क्यू कर पानी से बाहर निकाला है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
कैसे हुआ हादसा?: मृतक शुभम झारिया (25 साल) और राहुल ठाकुर (25 साल) देवांगन अपने 8 साथियों के साथ रानीदहरा जलप्रपात पिकनिक मनाने गए थे. इसी दौरान मृतक शुभम झारिया और राहुल ठाकुर दोनों पानी मे नहाने गए और गहराई में जाने के बाद दोनों डूबने लगे. साथी दोस्तों ने बचाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन दोनों को बचाने में नाकाम रहे. इस दौरान अंधेरा हो गया, जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. पुलिस की टीम गोताखोर को लेकर मौके पर पहुंची और दोनों लापता युवकों की तलाश की. लेकिन कुछ भी पता नहीं चला. जिसके बाद अगले दिन रविवार सुबह रेस्क्यू कर दोनों लापता युवकों की निकाला गया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है.