कवर्धा:शहर के निजी स्कूल परिसर में हुए बच्ची के साथ अनाचार की घटना के विरोध में शहरवासी और सभी संगठन एक हो गए हैं. आरोपी को फांसी देने और स्कूल प्रबंधक पर कारवाई की मांग करते हुए सड़क पर प्रदर्शन किया जा रहा है. गुरुवार को जहां पालकों ने प्रशासन के सामने मांग रखने के लिए बुलाई है, वहीं विरोध को तौर पर प्रबंधकों ने एक दिन के लिए जिले के सभी निजी स्कूलों को बंद करा दिया है.
स्कूल प्रबंधकों ने बुलाई है पालकों की बैठक:जिलेभर के प्राइवेट स्कूल एशोसिएशन की ओर से जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक को संबंधित आरोपी पर सख्त कारवाई करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा गया है. वहीं स्कूलों में एक दिवसीय अवकाश की घोषणा की गई है. सभी स्कूलों में स्कूल प्रबंधकों ने पालकों की मिटिंग बुलाई है, ताकि भविष्य में इस तरह की कोई घटना न होने पाए. बैठक में पालकों से चर्चा करके सुझाव लिए जाएंगे.
narayan chandel son rape case: पीड़िता ने पुलिसिया कार्यशैली पर उठाए सवाल, पुलिस अधिक्षक से की लिखित शिकायत
गांधी मैदान में बैठक के बाद निकलेगी रैली:बच्ची के साथ हुई घटना के संबंध मे जिलेभर के पालकों ने गुरुवार की शाम को शहर के गांधी मैदान में बैठक बुलाई है. यहां विचार विमर्श के बाद शाम को ही जिलेभर के लोग एक साथ मौन रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचेंगे. यहां जिला प्रशासन से आरोपी को फांसी की सजा और स्कूल प्रबंधक के सभी स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर चर्चा किया की जाएगी.
कमेटी की जांच के बाद स्कूल पर होगी कार्रवाई:शहर के निजी स्कूल परिसर में बुधवार को 4 साल की बच्ची के साथ हुए अनाचार का मामला सामने आया. पुलिस ने मुख्य आरोपी बस कंडेक्टर और स्कूल सुरक्षा में लापरवाही को लेकर स्कूल के प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया. कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देश पर अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में 6 सदस्यों की कमेटी बनाई गई है जो शासन की गाइडलांइन के अनुसार स्कूल संचालन के हर के पहलुओं पर बारीकी से जांच कर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौपेंगी. इसी के आधार जिला प्रशासन स्कूल पर कार्रवाई करेगा.