छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा में 25 लाख का गांजा जब्त, 4 आरोपी गिरफ्तार - छत्तीसगढ़ में गांजा तस्करी

पुलिस ने मंगलवार को गांजे की बड़ी खेप के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से 25 लाख का गांजा और एक पिकअप वाहन जब्त किया है.

Kawardha police seized hemp
25 लाख का गांजा जब्त

By

Published : Oct 13, 2020, 4:54 PM IST

Updated : Oct 13, 2020, 6:26 PM IST

कवर्धा: सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के खूटु में पुलिस ने 25 लाख रुपये के गांजा के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से ढाई क्विंटल गांजा और पिकअप वाहन बरामद किया गया है. जब्त किए गए गांजा और वाहन की कुल कीमत 28 लाख रुपये बताई जा रही है.

शिकंजे में गांजा तस्कर

सोमवार की आधी रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर खूटु रोड स्थित अटल आवास से 2.50 क्विंटल गांजा के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी गांजा को ओडिशा से लेकर आऐ थे और जिले के अलग-अलग छोटे व्यपारियों के बीच इसे खपाने के फिराक में थे.

पुलिस ने टीम बनाकर की कार्रवाई

सिटी कोतवाली प्रभारी मुकेश यादव ने बताया कि कुछ दिन पहले मुखबिर से सूचना मिली थी कि खूटु रोड स्थित अटल आवास में कुछ लोग बहार से गांजा लाकर शहर और आसपास क्षेत्र में खपा रहे हैं. जिसपर पुलिस ने टीम बनाकर रेकी की. इस दौरान पुलिस ने देखा कि सोमवार की आधी रात आरोपी पिकअप वाहन में रखी बोरियों को उतार रहे थे. उसी दौरान पुलिस की टीम ने मकान और वाहन को चारों तरफ से घेर लिया.

छत्तीसगढ़ सहित आठ राज्यों के आला पुलिस अफसरों की बैठक, ड्रग्स तस्करी और नक्सल मूवमेंट रोकने की बनी रणनीति

ओडिशा से लेकर आए थे गांजा

पुलिस ने जब बोरियों को खोलकर देखा तो सभी बोरियों में गांजा भरा हुआ था. जिसे वजन करने पर 2 क्विंटल 50 किलोग्राम गांजा पाया गया. मामले मे शामिल चार आरोपी सुमित तिवारी, साकिर खान, शाजिद खान और शाहिद खान को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने बताया कि वे ओडिशा से गांजा लेकर आए थे. इस गांजा को वे लोग जिले के अलग-अलग इलाके में बेचने की तैयारी में थे.

Last Updated : Oct 13, 2020, 6:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details