छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

9 महीने बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा गांजा तस्करी में शामिल आरक्षक - आरक्षक

गांजा तस्करी में शामिल आरक्षक को पुलिस ने धर दबोचा है. आरोपी आरक्षक कई महीनों से फरार चल रहा था

hemp smuggler constable
पुलिस ने आरक्षक को किया गिरफ्तार

By

Published : Jul 18, 2020, 9:18 PM IST

कवर्धा: पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में फरार आरक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. गांजा तस्करी में आरोपी आरक्षक, पुलिस की गिरफ्त से 9 महिने से फरार चल रहा था. शनिवार की शाम आरोपी नरेंद्र चंद्रवंशी को कवर्धा से गिरफ्तार कर लिया गया है.

गांजा तस्करी में शामिल आरक्षक गिरफ्तार

मामला 11 अक्टूबर 2019 है. जहां चिल्फी थाना में पदस्थ दो आरक्षक और एक डॉयल 112 के चालक को गांजा की तस्करी करते बोड़ला पुलिस ने धर दबोचा था. वहीं एक आरोपी आरक्षक नरेंद्र चंद्रवंशी मौके से फरार हो गया था. जिसकी तलाश लगातार की जा रही थी. लंबी तलाश के बाद पुलिस ने करीब 9 महीने बाद आरोपी को कवर्धा से गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस की घेरेबंदी से गिरफ्त में आया आरोपी

बोड़ला थाना के टीआई अनिल शर्मा को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद कलर की कार में 3 लोग आ रहे हैं. इस पर पुलिस ने नेशनल हाईवे पर नाकेबंदी कर गाड़ियों की तलाशी शुरु कर दी थी. घेराबंदी देखकर आरोपी गाड़ी छोड़कर भागने लगे. जिसमें से दो आरोपी दिलीप चंद्रवंशी और ललित राजपूत को पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया. लेकिन इस बीच नरेंद्र चंद्रवंशी नाम का एक आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गया.

झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर युवक से रुपए मांगने वाली महिला गिरफ्तार

आरक्षक के पद पर था आरोपी

पकड़े गए आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो पता चला कि भागने वाला आरोपी खुद एक पुलिसकर्मी है. आरोपियों ने बताया कि भागने वाला आरोपी आरक्षक के पद पर पदस्थ है. पुलिस ने गाड़ी की तलाशी के दौरान उसमें से करीब 1 क्विंटल गांजा जब्त किया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को नारकोटिक एक्ट के तहत करवाई कर जेल भेज दिया था. साथ ही आरक्षक को निलंबित कर दिया गया था.

फैक्ट्री में छुप रहा था आरोपी

अब पुलिस फरार आरोपी की तलाश करने में पुलिस जुट गई थी. लेकिन आरोपी का कही पता नहीं चला. जिसके बाद पुलिस ने करीब 9 महिने बाद शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी नरेंद्र चंद्रवंशी पंडरिया ब्लॉक के परसवार गांव के एक गुड़ फैक्ट्री मे आया हुआ है. जहां वो छुपने की कोशिश कर रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके के लिए रवाना हुई. लेकिन तब तक आरोपी वहां से भाग निकला था. खोजबीन के बाद आरोपी को कवर्धा से गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details