कवर्धा: पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में फरार आरक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. गांजा तस्करी में आरोपी आरक्षक, पुलिस की गिरफ्त से 9 महिने से फरार चल रहा था. शनिवार की शाम आरोपी नरेंद्र चंद्रवंशी को कवर्धा से गिरफ्तार कर लिया गया है.
मामला 11 अक्टूबर 2019 है. जहां चिल्फी थाना में पदस्थ दो आरक्षक और एक डॉयल 112 के चालक को गांजा की तस्करी करते बोड़ला पुलिस ने धर दबोचा था. वहीं एक आरोपी आरक्षक नरेंद्र चंद्रवंशी मौके से फरार हो गया था. जिसकी तलाश लगातार की जा रही थी. लंबी तलाश के बाद पुलिस ने करीब 9 महीने बाद आरोपी को कवर्धा से गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस की घेरेबंदी से गिरफ्त में आया आरोपी
बोड़ला थाना के टीआई अनिल शर्मा को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद कलर की कार में 3 लोग आ रहे हैं. इस पर पुलिस ने नेशनल हाईवे पर नाकेबंदी कर गाड़ियों की तलाशी शुरु कर दी थी. घेराबंदी देखकर आरोपी गाड़ी छोड़कर भागने लगे. जिसमें से दो आरोपी दिलीप चंद्रवंशी और ललित राजपूत को पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया. लेकिन इस बीच नरेंद्र चंद्रवंशी नाम का एक आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गया.