कवर्धा:जिले की कोतवाली पुलिस ने बहू को प्रताड़ित करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया. आरोपी दहेज की मांग करते हुए अपनी बहू को प्रताड़ित करते थे. एक आरोपी अभी भी फरार है.
दहेज के लिए प्रताड़ना के आरोप में गए जेल
कवर्धा:जिले की कोतवाली पुलिस ने बहू को प्रताड़ित करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया. आरोपी दहेज की मांग करते हुए अपनी बहू को प्रताड़ित करते थे. एक आरोपी अभी भी फरार है.
दहेज के लिए प्रताड़ना के आरोप में गए जेल
मामला सिटी कोतवाली अंतर्गत वार्ड क्रमांक 11 का है. जहं पीड़ित महिला ने थाने पहुंच कर अपने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया. जिस पर पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए तत्काल कार्रवाई कर चार आरोपियों को गिरफतार किया. आरोपी ससुरालवालों में पीड़िता का पति शत्रुघ्न सिन्हा, देवर पुरूषोत्तम सिन्हा, सास सुशीला बाई, ननंद रामप्यारी सिन्हा, ससुर लेखराम सिन्हा है. आरोपी ससुर को छोड़कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़ित का आरोपी ससुर फरार बताया जा रहा है. गिरफ्तार चार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
जशपुर: छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
सिटी कोतवाली टीआई मुकेश सोम ने बताया की पीड़िता सहोद्रा सिन्हा ने अपने ससुरालवालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई थी. जिस पर पुलिस ने टीम बनाकर मामले की जांच के लिए मोहल्ले में पूछताछ की. जांच में महिला की शिकायत सही पाई गई. पुलिस ने आरोपी पति, देवर, सास, सुसर और ननंद के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की. आरोपी ससुर की तलाश की जा रही है.