कवर्धा : जिले के बोड़ला विकासखंड अंतर्गत घोर नक्सल प्रभावित लरबक्की और झुमरछापर गांव आते हैं.जहां के लगभग तीन सौ ग्रामीण कलेक्टोरेट पहुंचे आदिवासियों की मांग है कि उनके गांव में आजादी के बाद से आज तक सड़क निर्माण नहीं हुआ है. साथ ही गांव के पास से जो नदी बह रही है उसमें कई बार आवेदन के बाद भी पुल का निर्माण नहीं हो सका है. जिसकी वजह से ग्रामीण बारिश के दिनों में जान जोखिम में डालकर नदी पार करते हैं.
पुल नहीं होने से बच्चों की पढ़ाई हो रही प्रभावित :ग्रामीणों की माने तो उनके गांव के पास वाली नदी में बारिश के दिनों में पानी काफी बढ़ जाता है.जिसकी वजह से गांव के बच्चे स्कूल नहीं जा पाते.स्कूल नदी के पार है. यदि पुल होता तो आसानी बच्चे नदी पार करके चले जाते. कई बार ग्रामीणों ने शासन और प्रशासन से सड़क और पुलिया निर्माण की मांग की हैं. लेकिन किसी ने गुहार नहीं सुनी. अब ग्रामीण कलेक्टोरेट पहुंच कर राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है.