कवर्धा/पंडरिया: छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव का बिगुल बज चुका है. पहले चरण का मतदान 07 नवंबर होने जा रहा है, जिसके लिए 05 नवंबर को चुनाव प्रचार थम जाएगा. ऐसे में प्रत्याशियों के पास काफी कम समय रह गया है. सभी राजनीतिक दलों के उम्मीदवार लगातार अपने क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. कवर्धा जिले के पंडरिया विधानसभा सीट से कांग्रेस ने नीलकंठ चंद्रवंशी को चुनावी मैदान में उतारा है. ईटीवी भारत की टीम ने कांग्रेस प्रत्याशी नीलकंठ चंद्रवंशी से बात कर उनके चुनावी रणनीति को जानने की कोशिश की.
क्या कहते हैं नीलकंठ चंद्रवंशी:चुनाव प्रचार के लिए कम समय मिलने के सवाल पर कांग्रेस प्रत्याशी नीलकंठ चंद्रवंशी ने कहा, कांग्रेस ने मुझे पहली बार पंडरिया विधानसभा सीट से टिकट दी है. लेकिन मैं पंडरिया विधानसभा का ही रहने वाला हूं और कांग्रेस जिला अध्यक्ष रहते हुए मैंने साढ़े तीन साल पंडरिया के गांव गांव का दौरा किया है. जनता से मिलता-जुलता रहा हूं. इसलिए जनता मुझे अच्छे से जानती है. मैं कोशिश कर रहा हूं अधिक से अधिक गांव तक पहुंच सकूं.
"कांग्रेस के लिए खास बात यह है कि घोषणा पत्र आने से पहले ही मुख्यमंत्री ने किसानों का कर्जा माफी की घोषणा कर दी है. जिसका फायदा प्रत्याशियों को मिल रहा है. किसान मतदाताओं के पास जाकर कांग्रेस सरकार बनते ही कर्ज माफ करने का वादा कर रहे हैं. कहीं ना कहीं इसका लाभ उन्हें मिलता दिख रहा है." - नीलकंठ चंद्रवंशी, कांग्रेस प्रत्याशी