Kawardha News: कुकदूर के पास झाड़ियों में तड़पती मिली नवजात बच्ची, लोगों और पुलिस ने बचाई जान ! - पंडरिया विधानसभा के कुकदूर थाना क्षेत्र
Kawardha News कवर्धा में नवजात बच्ची को जन्म के बाद झाड़ियों में फेंकने का मामला सामने आया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा दिया है. पुलिस बच्ची को फेंकने वाले की तलाश में जुट गई है. Newborn found in bushes
कवर्धा:पंडरिया विधानसभा के कुकदूर थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. कुकदूर थाना क्षेत्र के ग्राम डालामहुवा खार में नदी किनारे खेत पर झाड़ियों के बीच एक नवजात बच्ची मिली है. मंगलवार सुबह बच्ची के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों को झाड़ियों में नवजात बालिका दिखी. लोगों ने इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात बच्ची को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुकदूर पहुंचाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
झाड़ियों में तड़प रही थी बच्ची : गांववालों की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और झाड़ियों में देखा, नवजात जीवित हालत में थी. पुलिस ने नवजात को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुकदूर में भर्ती कराया है. बच्ची को फिलहाल वेंटिलेटर पर रखा गया है. हालांकि डॉक्टरों ने बच्ची को पूरी तरह स्वस्थ बताया है. नवजात बच्ची के शरीर के कुछ हिस्सों पर चोट के निशान थे.
बच्ची के परिवार का पता लगाने में जुटी पुलिस: डॉक्टरों की मानें, तो नवजात शिशु का जन्म एक दिन के भीतर हुआ है. डॉक्टरों के अनुसार, नवजात शिशु के जन्म के समय जो नाभि नाल होती हैं, वह कटी हुई नहीं थी. नवजात शिशु को जन्म के तुरंत बाद ही फेंक दिया गया था. इधर, पुलिस ने नवजात को फेंकने वालों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं. साथ ही साथ आस पास के गांव से जानकारी जुटा रही है.
"आज सूचना मिली की नवजात बच्ची झाड़ियों में मिली है. तत्काल घटनास्थल से नवजात को उपचार के लिए प्राथमिक चिकित्सा केंद्र कुकदूर भेजा गया, जहां नवजात का उपचार किया गया. मौके पर जाकर आसपास के लोगों से पूछताछ की गई. आस पास के सीसीटीवी फुटेज से मासूम को फेंकने वालों की तलाश की जा रही है. चाइल्ड हेल्पलाइन में नवजात की जानकारी दे दी गई है." - पंकज पटेल, एसडीओपी, पंडरिया