कवर्धा : जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी है. इसके बाद आरोपी पति ने खुदकुशी कर ली. इस वारदात की जानकारी अगले दिन परिजनों को हुई.जब कमरे से दोनों ही बाहर नहीं निकले. कमरे में झांकने पर परिवार वालों को दोनों ही मृत मिले.जिसकी जानकारी परिवार ने पुलिस को दी.
पति ने ली पत्नी की जान : घटना बीती रात मंगलवार और बुधवार के दरमियान की है. जहां मृतक पति राम सिंह ने अपनी पत्नी सरोज बाई मेरावी की धारदार हथियार से हत्या कर दी.इसके बाद आरोपी ने खुद की जान ले ली. सुबह काफी समय तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला.इसके बाद परिजनों को शक हुआ. परिजनों ने जाकर देखा तो मृतक रामसिंह फंदे पर लटका था .वहीं पास में उसकी पत्नी की खून से लथपथ लाश पड़ी थी. परिजनों ने आसपास के पड़ोसियों को इस घटना की जानकारी दी.इसके बाद पुलिस को सारी जानकारी दी गई.