छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

kawardha News : पति ने पत्नी की हत्या के बाद की खुदकुशी, पुलिस जांच में जुटी - Kukdoor Police Station

kawardha News कवर्धा में पति ने पत्नी की जान ले ली. इस वारदात के बाद आरोपी ने खुदकुशी की है.

Kawardha News
पति ने पत्नी की हत्या के बाद की खुदकुशी

By

Published : Jul 26, 2023, 2:27 PM IST

कवर्धा : जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी है. इसके बाद आरोपी पति ने खुदकुशी कर ली. इस वारदात की जानकारी अगले दिन परिजनों को हुई.जब कमरे से दोनों ही बाहर नहीं निकले. कमरे में झांकने पर परिवार वालों को दोनों ही मृत मिले.जिसकी जानकारी परिवार ने पुलिस को दी.

पति ने ली पत्नी की जान : घटना बीती रात मंगलवार और बुधवार के दरमियान की है. जहां मृतक पति राम सिंह ने अपनी पत्नी सरोज बाई मेरावी की धारदार हथियार से हत्या कर दी.इसके बाद आरोपी ने खुद की जान ले ली. सुबह काफी समय तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला.इसके बाद परिजनों को शक हुआ. परिजनों ने जाकर देखा तो मृतक रामसिंह फंदे पर लटका था .वहीं पास में उसकी पत्नी की खून से लथपथ लाश पड़ी थी. परिजनों ने आसपास के पड़ोसियों को इस घटना की जानकारी दी.इसके बाद पुलिस को सारी जानकारी दी गई.

'' पति ने पत्नी की हत्या कर आत्महत्या कर लिया है. जांच के बाद ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो पाएगा.''-सावन सारथी,कुकदूर थाना प्रभारी

दूषित भोजन खाने से स्कूली बच्चे बीमार, अस्पताल में कराया गया भर्ती
Bilaspur latest news: रतनपुर में 15 स्कूली बच्चे आयरन की दवा खाकर बीमार
कांकेर के दुर्गुकोंदल में रसोइया समेत 22 बच्चे फूड प्वाइजनिंग के शिकार, प्रधान पाठक निलंबित

आपको बता दें कि पारिवारिक झगड़ों का अंजाम कभी-कभी खतरनाक हो सकता है.इस मामले में भी ऐसा ही अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है.आंतरिक कलह के कारण ही पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी.फिलहाल पुलिस इस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details