छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

School Girls Fainted : कवर्धा में आठ स्कूली छात्राएं पढ़ाई के दौरान बेहोश, अस्पताल में इलाज जारी - छात्राएं एक साथ बेहोश

School Girls Fainted कवर्धा के पिपरिया में स्कूली छात्राएं एक के बाद एक बेहोश होने लगी. इसे देख प्रबंधन के हाथ पांव फूलने लगे. आनन फानन स्कूल प्रबंधन ने छात्राओं को इलाज के लिए पिपरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.

School Girls Fainted
आठ स्कूली छात्राएं पढ़ाई के दौरान बेहोश

By

Published : Jul 27, 2023, 7:29 PM IST

कवर्धा : पिपरिया थाना के दलपुरवा शासकीय मीडिल स्कूल में 8 छात्राएं गुरुवार को अचानक बीमार पड़ गई. छात्राओं को स्कूल स्टाफ ने तुरंत अस्पताल में पहुंचाया, जहां छात्राओं का इलाज जारी है. छात्राओं को अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने निरीक्षण के बाद तुरंत भर्ती किया. इस वजह से छात्राओं को जल्दी ही सामान्य स्थिति में लाने में मदद मिली. फिलहाल छात्राएं एक साथ बेहोश क्यों हुईं इस बात की तफ्तीश की जा रही है.

स्कूल में पढ़ाई के दौरान छात्राएं हुई बेहोश : दलपुरवा स्कूल में छात्राएं रोजाना की तरह क्लास में पढ़ाई कर रहीं थी.तभी कक्षा छठवीं की छात्राएं एक के बाद एक बेहोश होने लगी. जैसे ही छात्राएं बेहोश हुईं वैसे ही दूसरे बच्चे घबरा गए. प्रबंधन ने तत्काल बच्चों के परिजनों को मामले की सूचना दी. डायल 112 और संजीवनी एक्सप्रेस एम्बुलेंस की मदद से सभी बीमार छात्राओं को पिपरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है.

kawardha News : पति ने पत्नी की हत्या के बाद की खुदकुशी, पुलिस जांच में जुटी
Chhattisgarh: चरित्र शंका में पत्नी की पति ने की हत्या, थाने आकर खुद कबूला सच
Surguja News: सरगुजा में महिला की हत्या के आरोप में युवक गिरफ्तार, पिता पर हुए हमले से था नाराज

इलाज के बाद छात्राओं की हालत बेहतर :बीमार हुईं छात्राएं स्कूल आने से पहले पूरी तरह से स्वस्थ्य थीं. जब स्कूल में कक्षाएं लगीं तो छात्राओं ने क्लास में पढ़ाई भी की. लेकिन जब अगली क्लास का समय हुआ तो छात्राएं बेहोश होने लगीं. दूसरी छात्राएं बेहोश होने वाली छात्राओं को पानी पिलाकर जगाने की कोशिश करने लगीं. इस दौरान एक के बाद एक आठ छात्राएं बेहोश हो गईं. इन्हें तत्काल स्कूल प्रबंधन ने अस्पताल में दाखिल कराया. अस्पताल में छात्राओं को भर्ती कराने के बाद उनके परिजन इकट्ठा होने में लगे. फिलहाल तुरंत इलाज मिलने से छात्राओं की हालत बेहतर बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details