कवर्धा : बोड़ला वनपरिक्षेत्र के बैरख गांव में वनविभाग ने अवैध कब्जे को मुक्त कराया.रायपुर जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे एक शख्स ने वनभूमि में कब्जा किया था.साथ ही साथ अवैध निर्माण करके होटल का संचालन कर रहा था. जिसकी शिकायत वनविभाग में की गई थी. वनविभाग ने जानकारी मिलने के बाद कार्रवाई की.इस दौरान विभाग ने बुलडोजर लाकर अवैध होटल की बिल्डिंग को जमींदोज कर दिया. इसी के साथ ही आसपास के अवैध कब्जाधारियों को भी वनविभाग जल्द से जल्द जगह खाली करने की चेतावनी दी है.
वनविभाग की अनदेखी के कारण बढ़ रहा अतिक्रमण :बोड़ला ब्लॉक मुख्यालय से मध्यप्रदेश सीमा ग्राम धवाईपानी लगभग 50 किलोमीटर तक रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 सड़क अधिक संख्या में होटल ढ़ाबा संचालित हो रहे हैं. दिन ब दिन इनकी संख्या बढ़ते ही जा रही है. वन विभाग की लापरवाही के कारण बाहरी लोग यहां आकर वन भूमि में अवैध कब्जा कर पहले झोपड़ीनुमा होटल संचालित करते हैं.इसके बाद पक्की बिल्डिंग बनाकर उसे बेचकर चले जाते हैं.कुछ लोगों ने इसी तरह से बिल्डिंग बनाकर किराए पर दे रखा है. शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होती है.लेकिन इस मामले में विभाग ने कार्रवाई की है.