कवर्धा: छत्तीसगढ़ में सत्ता का परिवर्तन हो गया है. सत्ता में रही कांग्रेस को भाजपा ने बेदखल कर दिया है. कांग्रेस के कई मंत्रियों को करारी हार मिली है. कवर्धा में भी यही हाल रहा. भूपेश बघेल सरकार में मंत्री और कवर्धा से विधायक मोहम्मद अकबर भी भाजपा के विजय शर्मा से चुनाव हार गए. अकबर के चुनाव हारने के बाद कवर्धा के नगरपालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है.
कवर्धा नगरपालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, मोहम्मद अकबर की हार की ली जिम्मेदारी - कवर्धा न्यूज
Kawardha Municipality President Rishi Sharma कवर्धा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार नगरपालिका अध्यक्ष पर भारी पड़ गई. उन्होंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 11, 2023, 2:28 PM IST
|Updated : Dec 11, 2023, 2:33 PM IST
नगरपालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा का इस्तीफा:ऋषि शर्मा ने मीडिया से इस्तीफा का कारण कवर्धा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार को कारण बताया है. शर्मा ने बताया कि कवर्धा नगरपालिका क्षेत्र में कांग्रेस ने चुनाव की कमान उन्हें सौंपी थी. लेकिन काफी कोशिश के बाद भी 42 बूथ में से 35 बूथ पर कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा. इसके चलते उन्होंने हार की जिम्मेदारी लेते हुए नगरपालिका अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया.
मुख्य नगरपालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा ने बताया कि नगरपालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा है. जिसे शासन को भेजा जाएगा. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में फिलहाल कौन रहेगा इसके बारे में भी नगरपालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा ने शासन का तरफ से अप्वाइंट करने की बात कही. बता दें कि विजय शर्मा ने 39592 वोटों से मोहम्मद अकबर को हराया है.