छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने शिविर लगाकर सुनी वनांचल वासियों की समस्या - कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने सुनी वनांचल वासियों की समस्या

कवर्धा में विधायक मोहम्मद अकबर ने शिविर लगाकर वनांचल वासियों की समस्याओं को सुनकर समस्या निराकरण का आश्वासन दिया (Kawardha MLA Mohammad Akbar listened to problems of Vananchal residents)है.

Mohammad Akbar
मोहम्मद अकबर

By

Published : Jun 18, 2022, 10:10 PM IST

कवर्धा:कवर्धा के आदिवासी वनांचल क्षेत्र ग्राम चिल्फी में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर सहित जिलेभर के आलाधिकारियों ने शिरकत की. इस दौरान क्षेत्र के सैकडों ग्रामीण अपने समस्याओं को लेकर पहुंचे. उनके समस्याओं का तत्काल निराकरण भी हुआ. कुछ आवेदन राज्य स्तरीय थे. उन्हें मंत्री मोहम्मद अकबर अपने साथ ले गए. हितग्राहियों को एक सप्ताह में पूरा करने का आश्वासन दिया (Kawardha MLA Mohammad Akbar listened to problems of Vananchal residents)गया.

कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर

लोगों के समस्या के निराकरण की पहल:बता दें कि ये शिविर सुबह दस बजे से शुरू हुई. सभी विभागों के अधिकारी स्टॉल लगाकर ग्रामीणों से आवेदन लेकर उनकी समस्याओं का निराकरण किया. मंत्री तीन बजे कार्यक्रम में शामिल हुए. मंच पर सिलसिलेवार अधिकारियों को बुलाकर उनके विभाग को मिली आवेदन और उसके निराकरण के संबंध मे पूछा गया. जिसमें सबसे अधिक 224 आवेदन आरटीओ विभाग को मिली. सभी का रजिस्ट्रेशन कर लर्निंग लाइसेंस बनाकर हितग्राहियों को दिया गया.

यह भी पढ़ें:कवर्धा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का काम अधूरा, ये है वजह

सामग्री हुआ वितरण: शिविर में स्वस्थ्य विभाग द्वारा स्टॉल भी लगाया गया. शिविर के मध्य से कार्यक्रम में पहुंचे लोगों का स्वस्थ्य चेकअप भी किया गया. इस दौरान शासन की योजनाओं के तहत स्वस्थ्य विभाग द्वारा बुजुर्गों को चश्मा, खाद्य विभाग की ओर से राशनकार्ड और आदिमजाति विभाग के तरफ से मच्छरदानी, कृषि विभाग की ओर से स्पियर मशीन का वितरण किया गया.

मंत्री का बयान: मंत्री मोहम्मद अकबर ने मिडिया से बातचीत करते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र की जनता ने हमें चुना है तो हमारी पहली प्रथमिकता अपने क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करना है. हर व्यक्ति अपनी मांग या समस्याओं को लेकर आवेदन लेकर जिला मुख्यालय या ब्लॉक मुख्यालय जाते है. कई बार उन्हें बार-बार भटकना भी पड़ता है. इन सभी समस्याओं को दूर करने को क्षेत्र में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन कर क्षेत्र के लोगों को उनके क्षेत्र में ही अधिकारी कर्मचारी जाकर तत्काल निराकरण का आश्वासन दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details