कवर्धा को विकास कार्यों की सौगात कवर्धा: कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर शुक्रवार को कवर्धा दौरे पर थे. इस दौरान केबिनेट मंत्री ने 58 ग्राम पंचायत में विकास कार्य के लिए 3 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी है. उन्होंने कुल 115 निर्माण कार्य की अनुमति प्रदान की है.
मंत्री मोहम्मद अकबर ने ग्रामीणों से की बातचीत:मंत्री अकबर ने अपने विधानसभा क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों संग बैठक की. इस बीच मंत्री अकबर ने ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना. कवर्धा विधायक अकबर ने ग्रामीणों के समस्या को निपटाने की बात कही है.
"विधायक होने के नाते कबीरधाम जिले का समुचित विकास करना मेरी प्राथमिकता है. यहां हमने पुल, पुलिया और सड़क निर्माण के साथ साथ शिक्षा के विकास के लिए कार्य किया है. जिले वासियों के सभी मांगों को पूरा करने की कोशिश करूंगा. ग्राम पंचायत में जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्या का समाधान किया गया है. जल्द ही 58 गांवों में सड़क से जुड़ी समस्या खत्म हो जाएगी.मोहम्मद अकबर, कैबिनेट मंत्री और कवर्धा विधायक
- Janjgir Champa Accident: हाइवा और ट्रक की जबरदस्त टक्कर में 3 की मौत
- Chhattisgarh Elections 2023: महिला कर्मियों की जहां पोस्टिंग वहीं लगेगी चुनावी ड्यूटी
- Raipur News: छत्तीसगढ़ में शूट हुई विदेशी फिल्म, लोकल कलाकारों ने अनुभव किए साझा
विकास कार्यों की दी सौगात: दौरे के दौरान मंत्री मोहम्मद अकबर, राजीव गांधी पट्टा वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके अलावा जिला पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत विकास कार्य के लिए वर्क ऑर्डर बांटने का काम भी विधायक महोदय ने किया. कवर्धा नगरपालिका क्षेत्र के 50 परिवारों को राजीव गांधी आवासीय पट्टा वितरण किया गया. इसके साथ ही कवर्धा विकासखंड और बोड़ला विकासखंड के 58 ग्राम पंचायत में तीन करोड़ के विकास कार्यों की सौगात मंत्री मोहम्मद अकबर ने दी है.