छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा इंदौरी हत्याकांड का खुलासा, शादी शुदा प्रेमी निकला हत्यारा - मनोज साहू से प्रेम संबंध

kawardha crime news कवर्धा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने इंदौरी मे हुए 19 वर्षीय युवती की हत्याकांड मामले का खुलासा किया है. मृतिका के प्रेमी मनोज साहू ने ही हत्याकांड को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी मनोज साहू को गिरफ्तार कर लिया है. Kawardha Indori murder case revealed. आरोपी का युवती से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद उसने पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी.

kawardha crime news
कवर्धा इंदौरी हत्याकांड का खुलासा

By

Published : Dec 15, 2022, 12:02 AM IST

Updated : Dec 15, 2022, 12:20 AM IST

कवर्धा इंदौरी हत्याकांड का खुलासा

कवर्धा:kawardha crime news दरअसल पिपरिया पुलिस को 12 दिसंबर दोपहर 12 बजे सूचना मिली की ग्राम इंदौरी के खेत मे युवती की लाश नग्न अवस्था में है. पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना कर केस की जांच शुरू की. इसके बाद पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद ली. Kawardha Indori murder case revealed

मेकाहारा रायपुर में हुआ शव का पोस्टमार्ट:जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रायपुर मेकाहारा भेजा गया. डॉक्टरों कि टीम ने शार्ट पीएम रिपोर्ट दिया. उस आधार पर पुलिस ने मृतक का कॉल डिटेल खंगाला और गांव में अन्य लोगों से पूछताछ कि तो मृतिका का गांव के ही युवक मनोज साहू से प्रेम संबंध होने का पता चला. जब पुलिस ने संदिग्ध युवक को थाने लाकर पूछताछ की तो आरोपी ने जुर्म कुबूल कर लिया.

ये भी पढ़ें: कवर्धा: महिला के घर में मिली युवक की लाश

आरोपी शादी शुदा था, मृतिका शादी का दवाब बनाती थी: आरोपी ने पुलिस को बताया की मृतिका से उसका लगभग तीन साल पुरा प्रेम संबंध चल रहा था. इसी दौरान पिछले वर्ष उसने अन्य लड़की से शादी कर दिया कर लिया. जिससे नराज मृतक उसपर अधिक दबाव बनाने लगी थी. वहीं 5 दिसंबर को घटना की रात दोनों मृतिका के घर से चार सौ मीटर की दूरी पर खेत मे मिलने पहुंचे थे. इसी बीच दोनों की किसी बात को लेकर विवाद हो गया और आरोपी ने युवती को धक्का दे दिया.जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई. युवती को खून से लथपथ देखकर युवक घबरा गया और जिस पत्थर से युवती को चोट लगा था उसी से वार कर उसकी हत्या कर दी. उसके बाद उसके शव को पैरावट में छिपा दिया. 12 दिसंबर को इस हत्याकांड का खुलासा हुआ.

एसपी ने दी जानकारी: एसपी लालउमेंद सिंह ने बताया कि "आरोपी और मृतक दोनों के बीच प्रेम संबंध था. घटना दिनांक 5 दिसंबर की रात की है. हत्याकांड के बाद हमने आरोपी को शक के आधार पर हिरासत में लिया. फिर पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

Last Updated : Dec 15, 2022, 12:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details