कवर्धा: सुतियापाट नहर निस्तारिकरण और पड़कीपारा जलाशय निर्माण की मांग ने अब आंदोलन का रुप धारण कर लिया है. इस बार आंदोलन में भाजपा महामंत्री व जिला पंचायत सभापति भावना बोहरा भी कूद पड़ी हैं. 26 गांव के सैकड़ों किसानों के साथ उन्होंने आंदोलन किया. सिल्हाटी गांव से लोहारा ब्लॉक मुख्यालय तक 7 किलोमीटर बैलगाड़ी से और पैदल चलकर लोहारा एसडीएम कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. इस बीच सभी आंदोलनकारियों ने सरकार के नाम प्रशासन ज्ञापन सौंप कर नहर निस्तारिकरण की मांग की है.
जानिए क्या है मांग: कबीरधाम के सहसपुर लोहारा क्षेत्र के सुतियापाट बांध में बने दहिने नहर लाइन की लंबाई 16 किलोमीटर और बढ़ाना है. इससे 23 गांव के 3250 हेक्टेयर खेतों को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा. इसे लेकर 16.50 करोड़ रुपये स्वीकृत हुआ है, लेकिन दो साल बाद भी जल संसाधन विभाग ने काम शुरू नहीं किया है. इसे लेकर क्षेत्र के किसानों में खासा नाराजगी है.