छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा की बेटी अंकिता गुप्ता ने यूरोपीय महाद्वीप की चोटी पर फहराया तिरंगा - Mountaineer Ankita Gupta

कवर्धा की बेटी अंकिता गुप्ता ने यूरोपीय महाद्वीप के माउंट एल्ब्रुस की चोटी पर तिरंगा फहराया है. अंकिता ने न सिर्फ कवर्धा बल्कि छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है. वहीं सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कबीरधाम की बेटी अंकिता गुप्ता को बधाई दिया है.

Mountaineer Ankita Gupta
पर्वतारोही अंकिता गुप्ता

By

Published : Aug 17, 2022, 11:00 AM IST

Updated : Aug 18, 2022, 12:34 PM IST

कवर्धा:कवर्धा की बेटी अंकिता गुप्ता ने यूरोपीय महाद्वीप के माउंट एल्ब्रुस की चोटी पर तिरंगा फहराया. यह चोटी 18,510 फीट ऊंची है. पर्वतारोही अंकिता गुप्ता ने एक बार फिर से कवर्धा का नाम पूरी दुनिया में रौशन कर दिखाया है. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर पर्वतारोही अंकिता गुप्ता को बधाई दी है.

पर्वतारोही अंकिता गुप्ता ने यूरोपीय महाद्वीप की चोटी पर फहराया तिरंगा

यह भी पढ़ें :रायपुर में बॉक्सिंग का महामुकाबला, द जंगल रंबल में विजेंदर सिंह और सुले की टक्कर

कवर्धा की बेटी ने किया कमाल:पर्वतारोही अंकिता गुप्ता ने 15 अगस्त को यूरोप के माउंट एल्ब्रुस की 5,642 मीटर ऊंचाई पर तिरंगा फहराया है. पर्वतारोही अंकिता ने तापमान माइनस 25 से 30 डिग्री और हवा गति 45 से 50 किलोमीटर रफ्तार के बीच सुबह 5.45 मिनट पर तिरंगा लहराया. खास बात यह रही कि अंकिता ने राज्य सरकार का न्याय एवं सशक्तिकरण का छत्तीसगढ़ मॉडल प्रदर्शित किया. 16 अगस्त को यूरोपीय महाद्वीप स्थित माउंट एल्ब्रुस के पूर्व हिस्से में भी भारत का तिरंगा लहरा कर कवर्धा और देश का नाम पूरी दुनिया में रौशन किया है.

सीएम बघेल ने दी बधाई:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ की बेटी को ट्वीट कर बधाई दी है. छत्तीसगढ के बेटी के जज्बे को सलाम किया है. कबीरधाम की बेटी अंकित गुप्ता ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा फहराया है.

कौन हैं पर्वतारोही अंकिता गुप्ता:पर्वतारोही अंकिता गुप्ता कवर्धा जिला पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर तैनात हैं. वह नक्सल अभियान टीम का हिस्सा हैं. अंकिता गुप्ता ने जनवरी साल 2022 में लद्दाख की सबसे ऊंची चोटी कांगरी में तिरंगा लहराया था. अंकिता गुप्ता को साल 2021 में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ वीरनी पुरस्कार से भी सम्मानित किया था. इस बार अंकिता ने यूरोप में जाकर यूरोपीय महाद्वीप पर तिरंगा लहराया है. जिससे कवर्धा के लोग अंकिता की सराहना कर रहे हैं.

Last Updated : Aug 18, 2022, 12:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details