Youth Murdered By Hammer : कवर्धा में हथौड़ा मारकर युवक की हत्या, पुरानी रंजिश का मामला - Pipariya thana
Youth Murdered By Hammer कवर्धा के पिपरिया में पुरानी रंजिश के कारण एक शख्स की हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है.
कवर्धा :पिपरिया थाना क्षेत्र के कान्हाभैरा बगीचा में एक ग्रामीण की हत्या कर दी गई.पुलिस ने शुरुआती जांच में हत्या का कारण आपसी रंजिश बताया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में भी लिया है.
कैसे हुई वारदात ? : पूरा मामला कबीरधाम जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र का है.जहां मंगलवार दोपहर 12 बजे मवेशी चराने वाले चरवाहे पर गांव के ही 6 लोगों ने लाठी डंडे से हमला कर दिया.हमले के बाद अधमरे हो चुके शख्स पर आरोपियों ने हथौड़े से वार कर दिया.जिसके कारण चरवाहा गंभीर रुप से घायल हो गया.हमले के बाद सभी आरोपी मौके से भाग गए.
पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती :इस घटना की जानकारी ग्रामीणों ने परिजनों को दी.जिसके बाद घायल शख्स को 112 वाहन की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.लेकिन अस्पताल में भर्ती करने के कुछ ही घंटे बाद घायल की मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरु की.
''घटना मंगलवार दोपहर की है. पुलिस को सूचना मिली की एक व्यक्ति अधमरा अवस्था में पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन घायल की शाम 06 बजे मौत हो गई.'' कौशल किशोर वासनिक,डीएसपी
परिजनों के मुताबिक आरोपियों से मृतक के परिजनों के साथ पुराना विवाद था.इसी विवाद के कारण मंगलवार को आरोपियों ने हत्या कर दी.इस मामले में पिपरिया थाने में नामजद 06 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है .वहीं दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.