कवर्धा : कवर्धा में सोमवार शाम एक महिला पर युवक ने चाकू से हमला कर दिया. चाकू से हमला करने के बाद युवक मौके से भाग रहा था.तभी वो थोड़ी दूर जाकर गिर गया.बेहोशी की हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया.जहां उसकी मौत हो गई.वहीं घायल महिला का इलाज अस्पताल में जारी है. पूरा मामला कवर्धा सीटी कोतवाली थाना अंतर्गत नवीन बाजार का है. जहां सोमवार शाम को मिट्टी की बर्तन बेचने वाली महिला पर सुनील सारथी नाम के युवक ने हमला किया. चाकू के वार से महिला के सिर , छाती और हाथ में गंभीर चोटें आईं. जिसके बाद महिला लहुलूहान हालत में सड़क पर गिर गई.
चाकूबाजी के बाद भाग रहा युवक बेहोश होकर गिरा :घटना को अंजाम देकर आरोपी युवक सुनील सारथी मौके से भागने लगा.इसके बाद थोड़ी दूर जाकर बेहोश होकर गिर गया. आरोपी युवक के मुंह से झाग निकल रहा था. आसपास लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल महिला और बेहोश हुए आरोपी युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया . लेकिन आरोपी युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं घायल महिला का इलाज जारी है. मंगलवार को पुलिस ने आरोपी युवक का पोस्टमार्टम के बाद बॉडी परिजनों को सौंप दी है.