Tension Regards Religious Place In Kawardha :असामाजिक तत्वों ने धार्मिक स्थलों को पहुंचाया नुकसान, क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात ,हिरासत में तीन संदिग्ध - धार्मिक स्थल में चोरी
Tension Regards Religious Place In Kawardha कवर्धा के पांडातराई थाना क्षेत्र में एक बार फिर धार्मिक स्थल को निशाना बनाया गया है.जिसके बाद इलाके में तनाव का माहौल है.पुलिस ने तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल क्षेत्र में तैनात कर दिया है.पुलिस ने इस मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है.Kawardha Crime News
असामाजिक तत्वों ने धार्मिक स्थलों को पहुंचाया नुकसान
कवर्धा :कवर्धा में एक बार फिर धार्मिक भावनाओं को आहत करने की कोशिश की गई है.पांडातराई थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात असामाजिक तत्वों ने तीन धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया.इस दौरान असामाजिक तत्वों ने धार्मिक स्थल में चोरी भी की है. जिसके बाद स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है. पुलिस ने इस मामले को लेकर काफी सावधानी बरती है.जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात पुलिस कर रही है.
अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज :इस पूरे मामले में पांडातराई थाना पुलिस की टीम ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 295 के तहत मामला दर्ज कर लिया. इस मामले में बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है.जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है.
''मामला बीती रात का है. जहां अज्ञात आरोपियों ने धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ की है . एक जगह से चोरी भी की गई है. इस मामले में अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही है जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.''पंकज पटेल,एसडीओपी
पहले भी जिले में हो चुका है तनाव :आपको बता दें कि इससे पहले भी कवर्धा में झंडा हटाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो चुका है.इस विवाद ने काफी बड़ा रूप ले लिया था.जिसके बाद कई दिनों तक जिले में तनाव का माहौल था. वहीं एक बार फिर इस तरह की घटना ने क्षेत्र में माहौल गरमा दिया है. ऐसे में पुलिस की टीम ने इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है.आपको बता दें कि प्रदेश में अगले महीने विधानसभा चुनाव है.ऐसे में चुनाव से पहले इस तरह की हरकत से अशांति का माहौल बन सकता है.