छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Cattle Smugglers Arrested : दो अलग-अलग नंबर प्लेट से पशु तस्करी, मवेशियों से भरा ट्रक जब्त - truck full of cattle seized

Cattle Smugglers Arrested कवर्धा में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने मवेशियों से भरे ट्रक को जब्त कर पुलिस के हवाले किया है. पुलिस ने ट्रक से 40 मवेशियों को जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.

Cattle Smugglers Arrested
मवेशियों से भरा ट्रक जब्त

By

Published : Aug 2, 2023, 2:27 PM IST

कवर्धा :चिल्फी बैरियर के पास बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने मवेशियों से भरे वाहन को पकड़ा है. इस वाहन में 40 से ज्यादा मवेशी ठूंस-ठूंसकर भरे हुए थे.साथ ही साथ मवेशी की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को पुलिस के हवाले किया गया है. बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के रास्ते ये मवेशी एमपी के बूचड़खाने में ले जाए जा रहे थे. फिलहाल पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

यूपी पासिंग के ट्रक में तस्करी :बदरंग दल कार्यकर्ताओं के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी की रायपुर की ओर से एक यूपी पासिंग ट्रक कबीरधाम से होकर मध्यप्रदेश की ओर जा रही है. ट्रक में अधिक मात्रा में मवेशियों को भरकर मध्यप्रदेश के किसी कत्लखाना में ले जाया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने बेरला से ट्रक का पीछा किया.लोगों को आता देखकर ट्रक ड्राइवर ने भागने की कोशिश की लेकिन चिल्फी बैरियर के पास ट्रक को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रुकवा लिया.

बजरंग दल ने पशु तस्करों को करवाया अरेस्ट

'' बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने मवेशियों से भरे ट्रक को पकड़ा है. जिसमें दो व्यक्ति भैंस से भरी ट्रक को लेकर मध्यप्रदेश की ओर जा रहे थे. ट्रक को थाना लाया जा रहा है. आरोपी मवेशियों को कहां से कहां ले जा रहे थे इसका पता अभी नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस कार्यवाई कर रही है.'' प्रवीण कुमार,चिल्फी थाना प्रभारी

पैदल पशुओं को राज्य की सीमा पार करा रहे दो तस्कर गिरफ्तार
मवेशियों को कंटेनर में भरकर नागपुर ले जाने वाले आरोपी गिरफ्तार

एक ट्रक में दो नंबर प्लेट :मवेशी ले जा रहे व्यक्ति के पास कोई कागजात नहीं था. वहीं ट्रक में दो अलग-अलग नंबर प्लेट लगे हुए थे. बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने मवेशियों से भरे ट्रक और दोनों तस्करों को पुलिस के हवाले कर दिया है. आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details