कवर्धा :पंडरिया विकासखंड के कामठी में संचालित धान खरीदी केंद्र के बारदाना प्रभारी को कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने निलंबित कर दिया है. कामठी में धान बिक्री के लिए आए किसान ने सेल्समैन का घूस लेते हुए वीडियो रिकॉर्ड कर उसे कलेक्टर को भेज दिया था.
बारदाना प्रभारी का वीडियो पढ़ें- छत्तीसगढ़ में अब तक 20 लाख मीट्रिक टन से अधिक की धान खरीदी
किसान ने बताया कि टोकन कटने के बाद जब अपना धान लेकर वो सोसायटी पहुंचा, तो केंद्र के प्रभारी (सैल्समैन) कमलेश चन्द्राकर ने धान योग्य नहीं बताया और वापस ले जाने के लिए कह दिया गया. जब किसान ने प्रभारी से धान खरीदने पर जोर दिया, तो कमलेश चन्द्राकर 4 हजार रुपये रिश्वत लेने की मांग करने लगा. किसान पैसा देने के लिए राजी भी हो गया और प्रभारी को रिश्वत देने के दौरान का वीडियो अपने मोबाइल फोन में बना लिया. ये वीडियो किसान ने कलेक्टर को भेज दिया. कलेक्टर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल समिति को जांच कर कारवाई करने का आदेश दिया. कलेक्टर के आदेश पर आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कामठी ने बारदाना प्रभारी कमलेश चन्द्राकर को निलंबित कर दिया.
किसान ने भेजा वीडियो
कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार की दोपहर कामठी धान खरीदी केंद्र के नाम से वीडियो मिला था. वीडियो में दो व्यक्ति पैसे का लेनदेन करते नजर आ रहे थे, जिस पर कामठी धान खरीदी में जांच के आदेश देकर कार्रवाई करने के लिए कहा गया था. जांच में पाया गया कि धान खरीदी केंद्र के बारदाना प्रभारी कमलेश चन्द्राकर किसान से खराब धान खरीदने के बदले पैसा ले रहे थे.