कवर्धा:कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने कवर्धा अनुविभाग के भागुटोला शिशुमंदिर छात्रावास, श्रीराम पब्लिक स्कूल और आदिवासी छात्रावास में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. कलेक्टर ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहरे प्रवासी श्रमिकों से बातचीत करते हुए उनका हालचाल जाना और स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जानकारी ली. उन्होंने क्वॉरेटांइन सेंटर के प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
व्यवस्थाओं का लिया जायजा
कलेक्टर ने व्यवस्था प्रभारी से भोजन व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था और कोरोना वायरस के रोकथाम के नियत्रंण और संक्रमण से बचाव के उपायों के तहत अपनाई जा रही आवश्यक सावधानी के बारे में भी जानकारी ली. उन्होंने व्यवस्था प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि प्रवासी श्रमिकों के रिश्तेदार और उनके जान पहचान वाले लोगों का क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवेश वर्जित किया गया है. कलेक्टर ने इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं.