कवर्धा: सुराजी गांव योजना के अंतर्गत लोहारा विकासखंड में कराए जा रहे कार्यों का सोमवार को कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने निरीक्षण किया. साथ ही नर्मदा नाला के प्रारंभिक बहाव स्थल कोयलारी ग्राम पंचायत से नरोधी पंचायत तक कराए जा रहे कार्यों का बारीकी से अवलोकन भी किया. इस दौरान कलेक्टर ने कोयलारी के जंगलों से होते हुए नर्मदा नाला के बहाव स्थल पर बनने वाले लूज बोल्डर चेक डैम के निर्माण कार्य में लगे मनरेगा के मजदूरों से चर्चा की. साथ ही कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए जिला पंचायत CEO को निर्देश दिए.
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने सहसपुर जनपद पंचायत CEO को निर्देश दिए हैं कि वे सभी निर्माणाधीन कार्यों को तत्काल पूरा कराएं, जिससे की इसी बरसात में नरवा से ग्रामीणों को लाभ मिलने लगे. इस दौरान कलेक्टर ने ग्राम भिंभौरी , कुरवा और नरोधी में बनाए जा रहे गेबियन स्ट्रक्चर का निरीक्षण भी किया गया. कलेक्टर ने वन विभाग की भूमि में नरवा के तहत ब्लॉक प्लांटेशन कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कार्यों में लगे संबंधित तकनीकी सहायक और सरपंच से चर्चा कर कार्यों की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने मजदूरों के मजदूरी भुगतान को समय सीमा में देने के निर्देश दिए.
मनरेगा के तहत चल रहा है काम