छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सुराजी योजना के तहत कार्यों का कलेक्टर ने लिया जायजा, दिए कई अहम निर्देश - latest news of Kawardha Collector Ramesh Kumar Sharma

कवर्धा कलेक्टर और जिला पंचायत CEO ने सोमवार को लोहारा ब्लॉक अंतर्गत नर्मदा नाला के बहाव क्षेत्र में चल रहे कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए हैं.

kawardha-collector-inspected-the-works-under-surji-village-scheme
सुराजी योजना के तहत कार्यों का निरीक्षण

By

Published : Jun 29, 2020, 7:51 PM IST

Updated : Jun 29, 2020, 8:18 PM IST

कवर्धा: सुराजी गांव योजना के अंतर्गत लोहारा विकासखंड में कराए जा रहे कार्यों का सोमवार को कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने निरीक्षण किया. साथ ही नर्मदा नाला के प्रारंभिक बहाव स्थल कोयलारी ग्राम पंचायत से नरोधी पंचायत तक कराए जा रहे कार्यों का बारीकी से अवलोकन भी किया. इस दौरान कलेक्टर ने कोयलारी के जंगलों से होते हुए नर्मदा नाला के बहाव स्थल पर बनने वाले लूज बोल्डर चेक डैम के निर्माण कार्य में लगे मनरेगा के मजदूरों से चर्चा की. साथ ही कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए जिला पंचायत CEO को निर्देश दिए.

निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचे कलेक्टर

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने सहसपुर जनपद पंचायत CEO को निर्देश दिए हैं कि वे सभी निर्माणाधीन कार्यों को तत्काल पूरा कराएं, जिससे की इसी बरसात में नरवा से ग्रामीणों को लाभ मिलने लगे. इस दौरान कलेक्टर ने ग्राम भिंभौरी , कुरवा और नरोधी में बनाए जा रहे गेबियन स्ट्रक्चर का निरीक्षण भी किया गया. कलेक्टर ने वन विभाग की भूमि में नरवा के तहत ब्लॉक प्लांटेशन कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कार्यों में लगे संबंधित तकनीकी सहायक और सरपंच से चर्चा कर कार्यों की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने मजदूरों के मजदूरी भुगतान को समय सीमा में देने के निर्देश दिए.

सुराजी गांव योजना के तहत चल रहा काम

मनरेगा के तहत चल रहा है काम

बता दें कि सुराजी गांव योजना के अंतर्गत जिले में नरवा विकास का कार्य सभी ब्लॉक में प्रगति पर है. निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को देखने के लिए ही सोमवार को कलेक्टर और अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची थी. बता दें कि नर्मदा नाला में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से 96 कार्य स्वीकृत किए जा चुके हैं, जिसकी लागत राशि 85 लाख रूपये से ज्यादा है.

सुराजी गांव योजना के तहत चल रहा काम

पढे़ं:जगदलपुर: शहर की ऐतिहासिक धरोहर दलपत सागर तालाब का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

नर्मदा नाला में पानी को रोकने और आस-पास के क्षेत्रों में सिंचाई सुविधाओं का विस्तार करने के साथ भू-जल स्तर में वृद्धि के लिए नाला बहाव के विभिन्न क्षेत्रों में गेबियन, चेक डैम, लूज बोल्डर चेक डैम, ब्रशवूड, रिचार्ज पिट, कुंआ निर्माण और वृक्षारोपण जैसे काम कराए जा रहे हैं. इन कार्यों को रोजगार गारंटी योजना के तहत कराए जा रहे है, जिससे ग्रामीणों को बड़ी संख्या में रोजगार मिल रहा है.

Last Updated : Jun 29, 2020, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details