कबीरधाम: कवर्धा सिटी कोतवाली के ग्राम खुटू में नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने आरोपी को बेमेतरा जिले के देवरबीजा से पकड़ा है. युवक का नाम टिकेश निषाद बताया जा रहा है.
घटना जिले के ग्राम खुटू की है, जहां नाबालिग के पिता ने बुधवार को सिटी कोतवाली में पीड़ित के परिजन ने टेकेश निषाद पर रेप का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 376 पास्को एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी की तलश शुरू की.
नाबालिग के पिता ने दर्ज कराई शिकायत
पीड़ित लड़की के बयान के आधार पर सिटी कोतवाली पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज किया और उसकी तलाश में बेमेतरा जिला के थानखम्हरिया पहुंची, लेकिन आरोपी वहां मौजूद नहीं था.