कवर्धाःकोरोना संक्रमण (covid -19) की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन और नगरीय प्रशासन की ओर से हरसभंव प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके तहत नगर निगम की टीम शहर के सभी वार्डों, गली-मोहल्लों में सैनेटाइजिंग का काम कर रही है. कोरोना जैसी महामारी और शहर में फैलने वाली अन्य बीमारियों के संक्रमण को रोकने के लिए ब्लीचिंग पाउडर का भी लगातार छिड़काव किया जा रहा है. अगले कुछ दिनों में शहर को पूरी तरह सैनिटाइज कर लिया जाएगा.
निगम अमला फायर ब्रिगेड के माध्यम से सैनिटाइजेशन का काम कर रहा है. जिन गलियों में फायर ब्रिगेड नहीं पहुंच पा रही है, वहां पानी टैंकर के माध्यम से सैनिटाइज किया जाएगा. शनिवार को 1 से 8 वार्डों तक सैनिटाइजेशन का काम किया जाएगा. इसके बाद वार्ड क्रमांक 9 से 18 और 19 से 27 तक सैनिटाइजेशन का काम किया जाएगा.