कवर्धा: कवर्धा पुलिस ने बंदूक दिखाकर लूट पाट करने वाले तीन आरोपी नरायण पाठक ,तिरीथ चतुर्वेदी और बृजमोहन चतुर्वेदी निवासी सोनबरसा को गिरफ्तार (Kawardha Chilfi Valley Robbery) किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा और दो कारतूस बरामद किया है. इसके अलावा पुलिस ने एक आर्टिका कार को भी जब्त किया (Chilfi Valley Robbery accused robbed driver in Chilfi Valley) है. आरोपियों ने रुपये के लिए लूट पाट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया (Kawardha Police solves Chilfi Valley robbery case) है.
चिल्फी घाटी में लूट के आरोपी गिरफ्तार 20 मई को हुई थी लूट की घटना:दरअसल 19 मई की रात रायपुर से कानपुर जा रही ट्रक को चिल्फी घाटी के नांगमोरी के पास रोककर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. इस कांड में नरायण पाठक ,तिरीथ चतुर्वेदी और बृजमोहन चतुर्वेदी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों ने चिल्फी घाटी में ट्रक ड्राइवर अरविंद कुमार को बंदूक दिखाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. ट्रक ड्राइवर से आरोपियों ने मारपीट भी की थी. पुलिस ने घायल का कराया इलाज: इस लूटकांड में घायल हुए पीड़ित अरविंद कुमार को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज किया गया. उसके बाद पुलिस ने लगातार इस केस में काम किया और आरोपियों को 10 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: कवर्धा: राइस मिल के वर्कर्स से 71 लाख 57 हजार की लूट, आरोपियों की तलाश जारी
एएसपी ने किया मामले का खुलासा: कवर्धा एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस केस का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने टीम बनाकर कार्रवाई की औऱ पीड़ित से पूछताछ के आधार पर तफ्तीश की. जिसके बाद मुखबिर से सचूना पर तीनों आरोपियों को धर दबोचा गया. तीन आरोपी सोनबरसा गांव से गिरफ्तार किए गए हैं.