छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

एक्शन में कवर्धा के बीजेपी विधायक विजय शर्मा, छत्तीसगढ़ में होगा कानून का राज, भूपेश बघेल को दी ये नसीहत

Kawardha BJP MLA Vijay Sharma कवर्धा के बीजेपी विधायक विजय शर्मा का नाम छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम की रेस में है. नए सरकार के गठन पर ईटीवी भारत ने विजय शर्मा से खास बात की है. जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ में कानून के राज की बात कही. उन्होंने इस दौरान पूर्व सीएम भूपेश बघेल को चेतावनी दे डाली rule of law in Chhattisgarh

Kawardha BJP MLA Vijay Sharma
एक्शन में कवर्धा के बीजेपी विधायक विजय शर्मा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 11, 2023, 9:03 PM IST

कवर्धा के बीजेपी विधायक विजय शर्मा

रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक सीएम और दो डिप्टी का फॉर्मूला बीजेपी ने फिट किया है. सीएम के तौर पर आदिवासी नेता विष्णुदेव साय का चयन पार्टी ने किया है. जबकि डिप्टी सीएम की रेस में लोरमी से बीजेपी विधायक अरुण साव और कवर्धा से बीजेपी विधायक विजय शर्मा का नाम सामने आया है. अभी तक पार्टी की तरफ से डिप्टी सीएम को लेकर कोई औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन अरुण साव और विजय शर्मा का नाम इस लिस्ट में आगे है. ऐसे में ईटीवी भारत ने विजय शर्मा नई सरकार को लेकर कई मुद्दों पर बातचीत की है.

बीजेपी सरकार में होगा कानून का राज: ईटीवी भारत से बातचीत में विजय शर्मा ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में कानून का राज रहेगा. जो कानून का सम्मान नहीं करेगा उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. उसके खिलाफ बुलडोजर एक्शन होगा.उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कानून का सम्मान करने की हिदायत दी है. कानून का सम्मान न करने वालों पर बुलडोजर चलाने की बात कही है.

छत्तीसगढ़ में सरकार पूरी रफ्तार से चलेगी: ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान विजय शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकार पूरी रफ्तार के साथ चलेगी. हमारे नए सीएम एक मिनट भी वक्त जाया नहीं करना चाहते हैं. वह चाहते हैं कि जल्द से जल्द सरकार का गठन हो और सरकार पूरी रफ्तार के साथ चले.

कांग्रेस को लेकर कोई बदले की भावना नहीं: कांग्रेस शासनकाल में जेल जाने के सवाल पर उन्होंने ईटीवी भारत से डिटेल बात की है. विजय शर्मा ने कहा कि बदले की भावना मन में नहीं है, जिनको गलत करना था, उन्होंने गलत किया. हम अच्छा काम करेंगे , हमारे साथ गलत किया या अच्छा किया, वह मसाला नहीं है. लेकिन अब कानून का सम्मान करना पड़ेगा, जो कानून का सम्मान न करें , उनके लिए बुलडोजर है. ्

बघेल सरकार में नहीं हुआ कानून का पालन: विजय शर्मा ने कहा कि भूपेश सरकार में कानून का पालन नहीं हुआ. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि आपको इतनी चीज दिखाऊंगा जिसमें कानून का पालन नहीं हुआ है. इसके अलावा कैबिनेट की पहली बैठक में पीएम मोदी के किए वादे पूरे किए जाने का दावा भी विजय शर्मा ने किया है.

Vijay Sharma जेल जाने से लेकर डिप्टी सीएम तक का सफर, विजय शर्मा कैसे बने फायर ब्रांड नेता
विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के चौथे सीएम, जानिए पिछले तीन सीएम का राजनीतिक करियर ?
राज्यसभा में पीयूष गोयल ने की विष्णुदेव साय की तारीफ, धीरज साहू के बहाने कांग्रेस पर तंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details