कवर्धा:कवर्धा के पशु चिकित्सा विभाग द्वारा बड़ी लापरवाही (Kawardha animal department Big negligence) सामने आई है. जहां पशु औषधालय बनाने के नाम से जारी पैसों को अकाउंटेंट द्वारा भिलाई के व्यक्ति के निजी खाते में डाल दिया गया है. मामले की जनाकारी लगने पर कवर्धा के सिटी कोतवाली थाना में मामला दर्ज किया गया है. कवर्धा पुलिस ने शिकायत के आधार पर जिस खाते में रुपये डाला गया है, उसके खाताधारक को गिरफ्तार किया गया और अदालत में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने रिमांड पर आरोपी को भेज दिया है. Kawardha crime news
क्या है पूरा मामला: कवर्धा के पशु चिकित्सा विभाग को जिले में दो औषधालय बनाने के लिए 25 लाख 40 हजार की स्वीकृति मिली थी. स्वीकृति के आधार पर पैसों को पीडब्ल्यूडी विभाग को जारी किया जाना था. लेकिन लापरवाही के कारण विभाग द्वारा औषधालय बनाने शासन द्वारा मिले 25 लाख 40 हजार रूपये को निजी खाते में ट्रांसफर (dispensary construction money) कर दिया गया.