कवर्धा:जिला प्रशासन ने भोरमदेव महोत्सव को लेकर आम लोगों से सुझाव मांगे हैं. भोरमदेव महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन तैयारी कर रहा है. कलेक्टर ने बैठक लेकर अधिकारियों को भोरमदेव मंदिर, मडंवा महल और छेरकी महल की साफ साफाई और साज-सज्जा के लिए निर्देश दिए हैं. इसके अलावा मंच के आसपास साफाई और बिजली, पानी जैसी मूलभूत व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए हैं.
छत्तीसगढ़ के खजुराहों के नाम से देश-विदेश में पहचाने दाने वाले प्रसिद्ध भोरमदेव मंदिर में दो 9 और 10 अप्रैल को भोरमदेव महोत्सव होना है. जिला प्रशासन ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है. इसे लेकर कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने अधिकारियों की बैठक लेकर सुझाव और दिशा-निर्देश भी दिए हैं.
बवाल के बाद मैनपाट महोत्सव में पहुंचे टीएस सिंहदेव ने लोगों को मंच से समझाया
स्थानीय कलाकारों को बुलावा
जिला प्रशासन ने बताया है कि स्थानीय कलाकारों को प्रस्तुति का मौका दिया जाएगा. स्थानीय कलाकार 15 मार्च तक कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 22 में लिपिक शाखा में पहुंच कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. बता दें भोरमदेव महोत्सव 26 सालों से आयोजित किया जा रहा है. लेकिन कोरोना के कारण प्रशासन ने भोरमदेव महोत्सव को स्थागित कर दिया था.