कवर्धा:छत्तीसगढ़ में टिड्डी के हमले को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. किसान कोरोना वायरस के संक्रमण, लॉकडाउन और बेमौसम बारिश की परेशानी से निकले भी नहीं हैं और टिड्डी के हमले का डर सताने लगा है. कवर्धा जिला प्रशासन ने टिड्डियों से बचाव के लिए अलग रास्ता निकाला है. इस मुसीबत से बचने के लिए प्रशासन ने डीजे की व्यवस्था की है.
पाकिस्तान से आई ये आफत भारत में कोहराम मचा रही है. टिड्डियों के कई दल भारत के अलग-अलग राज्यों में दाखिल हो चुके हैं. वहीं केंद्रीय एकीकृत नाशी जीव प्रबंधन केंद्र रायपुर ने सूचना दी है कि टिड्डियों का तीसरा दल राजस्थान, मध्यप्रदेश से महाराष्ट्र के अमरावती पहुंच चुका है. बताया जा रहा है कि 26 तारीख को टिड्डियों का दल भंडारा में था. जिनकी संख्या करोड़ों में है. अनुमान लगाया जा रहा है कि टिड्डियों का दल राजनांदगांव होते हुए छत्तीसगढ़ में दाखिल होकर कवर्धा जिले के सीमावर्ती ब्लॉक लोहारा में आ सकता है.
प्रशासन ने की तैयारी
जानकारों की मानें तो अगर हवा का रुख कवर्धा की ओर रहा तो मध्यप्रदेश से ये टिड्डियां कवर्धा जिले में दाखिल हो सकती हैं और अगर ऐसा हुआ तो इसका खामियाजा बोड़ला या लोहारा ब्लॉक के किसानों को भुगतना पड़ सकता है. कृषि और उद्यानिकी विभाग अलर्ट पर है. टिड्डे अगर रात में जिले में दाखिल होते हैं तो उन्हें हटाने के लिए कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जाएगा, इसके लिए फायर ब्रिगेड को भी तैयार कर लिया गया है. कृषि केंद्रों में भी कीटनाशक दवाओं का स्टॉक रखने को कहा है.
पढ़ें:किसानों को लग सकती है दोहरी मार, कोरोना के बाद टिड्डी का बढ़ सकता है आतंक
डीजे की व्यवस्था