छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bad road of Kampa village पंडरिया का कांपा गांव सड़क को तरसा, ग्रामीण हो रहे परेशान - पंडरिया में सड़कें बदहाल

कवर्धा जिले के पंडरिया ब्लॉक का कांपा गांव के ग्रामीण अपनी बदहाल सड़क को लेकर परेशान हैं. ग्रामीणों के कई बार आवेदन देने के बाद भी सड़क नहीं बनीं.जिसके बाद अब जोगी कांग्रेस सड़क की मांग को लेकर प्रदर्शन करने वाली है.

17810171
पंडरिया का कांपा गांव सड़क को तरसा

By

Published : Feb 21, 2023, 1:52 PM IST

Updated : Feb 21, 2023, 6:06 PM IST

पंडरिया :कवर्धा जिले के पंडरिया ब्लॉक के कई गांव अपनी सड़क की दुर्दशा पर आंसू बहा रहे हैं. शहरों में बड़े बड़े विज्ञापनों में छत्तीसगढ़ की चमचमाती सड़कों की कहानियां गढ़ी जाती है. लेकिन जिन गांवों में असली छत्तीसगढ़ी बसते हैं.वहां की सड़क कैसी है ये आपको इस रिपोर्ट में पता चल जाएगा. देश में अनेक गांव ऐसे हैं जहां आप पैदल भी पहुंच सकते हैं. आजादी के बाद गांवों ने काफी तरक्की कर ली है. लेकिन पंडरिया ब्लॉक का कापा गांव पैदल चलकर गांव आने वालों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं.क्योंकि इस गांव ने आजादी से लेकर अब तक सड़क नहीं देखी है.आज भी बारिश में गांव का संपर्क पास के दूसरे गांवों से टूट जाता है.

सड़क के लिए तरस रहा गांव : जिस गांव के बारे में हम बात कर रहे हैं वो सबसे बड़े ग्राम पंचायत रुसे का एक हिस्सा है.इस पंचायत में फंड की जरा भी कमी नहीं है. इस फंड से आसानी से कापा गांव के लिए जरुरत लायक सड़क निर्माण किया जा सकता है.लेकिन आज तक ऐसा नहीं हो सका है.जिसके कारण गांववालों को तकलीफ में जीवन गुजारना पड़ रहा है.इस गांव में यदि इमरजेंसी हो जाए तो मरीज को खाट पर लेकर पास की सड़क तक पहुंचाना होता है.ताकि उसे समय पर इलाज मिल सके.सड़क की मांग को लेकर कई बार अफसरों तक ग्रामीणों ने आवेदन किए हैं. लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ करेगी आंदोलन :वहीं पंडरिया के जोगी कांग्रेस कार्यकर्ता अब खराब सड़क को दुरुस्त करने की मांग को लेकर मोर्चा खोलने वाले हैं.इसके लिए जनता कांग्रेस ने एसडीएम ,तहसीलदार, पुलिस को पंडरिया ब्लॉक के ग्राम कुंडा में चक्का जाम करने का ज्ञापन दिया है. वहीं जोगी कांग्रेस के ज्ञापन देने के बाद अब इस सड़क पर प्रशासन ने गिट्टी गिरवाकर सुधारकार्य करवाना शुरु किया है.

ये भी पढ़ें-पंडरिया में किसानों ने मवेशियों के साथ किया प्रदर्शन

जोगी कांग्रेस करेगी प्रदर्शन :अश्वनी यदु ने बताया कि ''प्रदेश सरकार भले ही विकास की लाख दावे करती है. लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही है.जिले में 90 फीसदी सड़कें खराब हैं. जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. कई लोगों की जान जा रही है. कुंडा क्षेत्र के आसपास के सभी जगहों की सड़कें बद से बदतर हैं. जिसे मरम्मत और सुधार के लिए कई बार विभागीय अधिकारी राजनेताओं को आवेदन गया है. लेकिन किसी ने भी सुध नहीं ली. जिसके चलते जोगी कांग्रेस अब खस्ताहाल सड़कों को लेकर कुंडा में चक्काजाम करेगा.''

Last Updated : Feb 21, 2023, 6:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details